हालात

बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल कंपनी में गैस रिसाव, 10 से अधिक लोग बीमार

पालघर जिले के बोईसर स्थित तारापूर MIDC क्षेत्र में स्थित एक केमिकल कंपनी में कथित रूप से अवैध रसायन उत्पादन के दौरान गैस रिसाव की घटना हुई, जिससे 10 से अधिक कामगारों की तबीयत बिगड़ गई। गैस इतनी जहरीली थी कि कामगारों की आंखों और नाक में जलन शुरू हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली: सरोजिनी नगर की एक दुकान में आग लग गई।

दिल्ली: सरोजिनी नगर की एक दुकान में आग लग गई। चार दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है और वे फिलहाल आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगे की जानकारी का इंतजार है

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अपनी ही राइफल से चली गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी के अंदर रविवार को एक सैन्यकर्मी की सरकारी राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना निवासी 28 वर्षीय जवान सीमा चौकी सरोज पर संतरी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसकी सरकारी राइफल से चली गोली उसे लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

राजस्थान में भीषण गर्मी, गंगानगर और पिलानी में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

 राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां रविवार को गंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा।

जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पिलानी व गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से क्रमश: 4.8 डिग्री व 3.5 डिग्री अधिक है।

इसके अलावा अधिकतम तापमान चूरू में 45.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.4 डिग्री, कोटा में 44 डिग्री, फलोदी व जैसलमेर में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, आतंकवाद पर पूरी दुनिया और देश एक होना चाहिए..."

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "... 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत पर आक्रमण था और उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना ने कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाली ताकत हमेशा के लिए समाप्त हो... सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसका कोई सानी नहीं है... आतंकवाद पर पूरी दुनिया और देश एक होना चाहिए..."

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल कंपनी में गैस रिसाव, 10 से अधिक लोग बीमार

पालघर जिले के बोईसर स्थित तारापूर MIDC क्षेत्र में स्थित एक केमिकल कंपनी में कथित रूप से अवैध रसायन उत्पादन के दौरान गैस रिसाव की घटना हुई, जिससे 10 से अधिक कामगारों की तबीयत बिगड़ गई। गैस इतनी जहरीली थी कि कामगारों की आंखों और नाक में जलन शुरू हो गई।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "हमारी फौज ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमें यह महत्वपूर्ण उपलब्धी दी है

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "हमारी फौज ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमें यह महत्वपूर्ण उपलब्धी दी है। मैं ऑपरेशन सिंदूर को एक राष्ट्रीय उपलब्धी मानता हूं और इसके लिए हम सेना को धन्यवाद कहेंगे... हम काफल के साथ ऑपरेशन सिंदूर को मना रहे हैं..."

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

तेलंगाना: भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, हैदराबाद, तेलंगाना में हुए भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

हैदराबाद अग्निकांड पर ओवैसी ने जताया दुख 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "गुलज़ार हाउस में आज हुई दुखद घटना में, 125 वर्षों से इस इलाके में रह रहे एक खानदान के 17 तत्काल परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई है। यह बहुत दुख की बात है।"

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

हैदराबाद में चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, अब तक 17 लोगों की मौत

हैदराबाद में चारमीनार के पास एक इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

वह 4 नाम बहुत सोच-विचार के बाद दिए गए थे, हमारे शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा के बाद नाम दिए गए थे- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "वह 4 नाम बहुत सोच-विचार के बाद दिए गए थे, हमारे शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा के बाद नाम दिए गए थे और जो 4 नाम जोड़े गए हैं वह वरिष्ठ सांसद हैं, एक पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं, वे अनुभवी हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि वे अच्छी विदेश नीति जानते हैं। उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए, हमारी पार्टी की तरफ से हमसे 4 नाम मांगे गए थे और हमने वह दे दिए। इस पर राजनीति करना उचित नहीं होगा।"

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध से है, बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है 

ISRO का 101वां मिशन हुआ असफल, PSLV रॉकेट तीसरा चरण नहीं कर पाया पार

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो ने आज सुबह 5:59 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड (FLP) से पीएसएलवी-सी61 (PSLV-C61) रॉकेट लॉन्च किया, जो सफल नहीं हो पाया। PSLV रॉकेट तीसरा चरण पार नहीं कर पाया। इसरो के चीफ वी. नारायणन ने इसकी जानकारी दी है।

यह सैटेलाइट EOS-04 जैसा ही था और इसका काम धरती की तस्वीरें और जानकारी भेजना था, ताकि जरूरी कामों के लिए डेटा मिल सके। इसकी मदद से सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाती।

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 May 2025, 8:03 AM IST