हालात

बड़ी खबर LIVE: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 231 का लक्ष्य, हार्दिक-तिलक का तूफानी अर्धशतक

हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के आतिशी अर्धशतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शुक्रवार को पांच विकेट पर 231 रन बनाये।

फोटोः BCCI
फोटोः BCCI 

MGNREGA कानून को खत्म करना इस देश के 12 करोड़ से अधिक मजदूरों और गरीबों की रोजी-रोटी पर लात मारना है जो भाजपा कर रही है: सुरजेवाला  

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "MGNREGA कानून को खत्म करना इस देश के 12 करोड़ से अधिक मजदूरों और गरीबों की रोजी-रोटी पर लात मारना है जो भाजपा कर रही है..पिछले 11 साल से MGNREGA को खत्म करने की साजिश की जा रही है। जो कल रात में भाजपा ने संसद में कानून पारित कर की। ऐसी क्या जरूरत थी...प्रांतों के पास पैसा नहीं है तो न रोजगार देंगे, न प्रांत पैसा दे पाएंगे और न रोजगार मिलेगा...इससे सभी वर्ग के मजदूर गरीबों की जिंदगी नष्ट हो जाएगी जो MGNREGA में काम करके अपनी आजीविका चलाते थे। "

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 231 का लक्ष्य, हार्दिक-तिलक का तूफानी अर्धशतक

हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के आतिशी अर्धशतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शुक्रवार को पांच विकेट पर 231 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये पारी का आगाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने किया और पहले विकेट के लिये छठे ओवर में ही 63 रन जोड़े । कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर खामोश रहा और वह सात गेंद में पांच रन ही बना सके। पंड्या ने 25 गेंद में 63 और वर्मा ने 42 गेंद में 73 रन बनाये ।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

कफ सिरप मामला: शिवपाल सिंह यादव ने कहा- सरकार की शह के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता

कफ सिरप मामले पर SP नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "सरकार की शह के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता और कई लोगों की जान चली गई है। इस मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी को करनी चाहिए ताकि इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके..."

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । भारत श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है जबकि लखनऊ में चौथा मैच खराब मौसम के कारण रद्द हो गया था ।

भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है जबकि शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हैं । उनकी जगह संजू सैमसन खेलेंगे । दक्षिण अफ्रीका टीम में एनरिक नॉर्किया की जगह जॉर्ज लिंडे को मौका दिया गया है ।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

राउज एवेन्यू कोर्ट से राबड़ी देवी को झटका, केसों के ट्रांसफर की मांग खारिज

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने IRCTC होटल टेंडर-जॉब के बदले ज़मीन से जुड़े CBI और ED के मामलों को ट्रांसफर करने की मांग की थी। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने और परिवार के सदस्यों के खिलाफ 4 मामलों को ट्रांसफर करने की मांग की थी।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

नोएडा के कई विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जांच में झूठे निकले: पुलिस

नोएडा के कई विद्यालयों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए, जो बाद में झूठे निकले। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (गौतम बुद्ध नगर), राजीव नारायण मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि नोएडा के कुछ विद्यालयों को ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें उनके परिसरों पर बम हमले की धमकी दी गई है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस दलों, बम निरोधक दस्तों, खोजी कुत्तों की मदद से विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया।’’

अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सुरक्षा दलों ने आसपास के इलाकों, समीप के मेट्रो स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी तलाशी अभियान चलाया।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

यूपी: कफ सिरप मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोडिन युक्त कफ सिरप मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने और प्राथमिकियों को चुनौती देने वाली रिट याचिकाएं शुक्रवार को खारिज कर दीं।

यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अचल सचदेव की पीठ ने राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज प्राथमिकियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पारित किया।

ये रिट याचिकाएं वीरेंद्र लाल वर्मा और अन्य द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उनके खिलाफ वाराणसी और अन्य पुलिस थानों में दर्ज प्राथमिकियों को रद्द करने का अनुरोध करते हुए दायर की गई थीं।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

दिल्ली ब्लास्ट केस- पटियाला हाउस की स्पेशल NIA कोर्ट ने डॉ. नासिर बिलाल मल्ला की NIA हिरासत 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है  

जम्मू-कश्मीर: हिजाब विवाद पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ FIR पर PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, माफी मांगने के बजाय, बिहार के मुख्यमंत्री के सहयोगी BJP नेता भद्दे बयान दे रहे हैं 

राजौरी, जम्मू-कश्मीर: पहाड़ी इलाकों की ऊंची चोटियों पर अलग-अलग जगहों पर जंगल वाले इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दिल्ली: संसद में पास हुए VB-G RAM G बिल 2025 पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "जब समझदारी खत्म हो जाती है, तो ऐसे बिल पास होते हैं 

लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित; संसद का शीतकालीन सत्र 2025 समाप्त

कल रात मोदी सरकार ने एक ही दिन में 20 साल की MGNREGA को तबाह कर दिया: राहुल गांधी 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने लिखा कल रात मोदी सरकार ने एक ही दिन में 20 साल की MGNREGA को तबाह कर दिया। VB G RAM G, MGNREGA का कोई 'रिवैम्प' नहीं है। यह अधिकार-आधारित और मांग पर आधारित रोज़गार गारंटी को खत्म करता है और इसे दिल्ली से नियंत्रित, सीमित कोटे वाली योजना में बदल देता है। इसकी संरचना ही राज्यों और गांवों के खिलाफ है। MGNREGA ने ग्रामीण मज़दूरों को सौदेबाज़ी की ताकत दी। जब लोगों के पास वास्तविक विकल्प थे, तो शोषण और मजबूरी में होने वाला पलायन कम हुआ, मज़दूरी बढ़ी और काम की स्थितियों में सुधार आया। साथ ही ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण और पुनर्जीवन हुआ। यही ताकत इस सरकार को तोड़नी है।

राहुल गांधी ने कहा कि काम की सीमा तय करके और काम से वंचित करने के नए रास्ते बनाकर, VB G RAM G उस एकमात्र औजार को कमजोर करता है जो ग्रामीण गरीबों के पास था। कोरोना के दौरान हमने देखा कि MGNREGA का क्या महत्व था। जब अर्थव्यवस्था ठप हो गई और आजीविकाएं खत्म हो गईं, तब इस योजना ने करोड़ों लोगों को भूख और कर्ज़ में डूबने से बचाया। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं को मिला। साल-दर-साल, कुल कार्य-दिवसों में आधे से अधिक योगदान महिलाओं का रहा है। जब किसी रोज़गार योजना को राशनिंग के ज़रिए सीमित किया जाता है, तो सबसे पहले महिलाएं, दलित, आदिवासी, भूमिहीन मज़दूर और सबसे गरीब OBC समुदाय बाहर कर दिए जाते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इस कानून को संसद में बिना उचित जांच-पड़ताल के ज़बरदस्ती पारित करा दिया गया। विपक्ष ने मांग कि बिल को स्थायी समिति को भेजा जाए, लेकिन उसे खारिज कर दी गई। ग्रामीण सामाजिक अनुबंध को नए सिरे से गढ़ने वाला, करोड़ों मज़दूरों को प्रभावित करने वाला कानून बिना गंभीर समिति समीक्षा, विशेषज्ञ परामर्श और सार्वजनिक सुनवाई के कभी पारित नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के इरादे साफ़ हैं श्रम को कमजोर करना, ग्रामीण भारत की सौदेबाज़ी शक्ति को तोड़ना, खासकर दलितों, OBC और आदिवासियों की। सत्ता का केंद्रीकरण करना और फिर इसे 'सुधार' के नाम पर पेश करना।

राहुल गांधी ने कहा कि MGNREGA दुनिया की सबसे सफल गरीबी उन्मूलन और सशक्तिकरण योजनाओं में से एक है। हम इस सरकार को ग्रामीण गरीबों की आख़िरी रक्षा-रेखा को नष्ट नहीं करने देंगे। हम मज़दूरों, पंचायतों और राज्यों के साथ खड़े रहेंगे, इस कदम को हराने के लिए देशव्यापी मोर्चा बनाएंगे और इस कानून को वापस लेने तक संघर्ष करेंगे।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भगवान राम और महात्मा गांधी के बीच एक बनावटी अंतर पैदा करने की कोशिश की गई है- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम MGNREGA से हटा दिया गया है। भगवान राम और महात्मा गांधी के बीच एक बनावटी अंतर पैदा करने की कोशिश की गई है; इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय कुछ नहीं हो सकता।"

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

MGNREGA में कटौती से गरीबों पर पड़ेगा सीधा असर, योजना खत्म होने की कगार पर: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि "यह बिल बहुत गरीब लोगों के लिए बहुत नुकसानदायक होने वाला है क्योंकि ओरिजिनल MGNREGA स्कीम, जिस तरह से इसे बनाया गया था - जिसमें केंद्र सरकार 90% फंड देती थी, वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ थी और बहुत गरीब लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा थी जिन्हें रोज़गार मिलने में मुश्किल होती थी। 20 सालों से, यह उन अच्छी योजनाओं में से एक रही है जो चली है और गरीब लोगों की मदद की है, खासकर उन लोगों की जिनके पास कुछ नहीं है। अब, बिल के इस नए रूप में, जब आप केंद्र सरकार के फंड से इतना ज़्यादा आवंटन कम कर देंगे, तो राज्य सरकारें इसे वहन नहीं कर पाएंगी। इसका मतलब है कि यह योजना खत्म हो जाएगी और यह बहुत नुकसानदायक होगा।"

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने संसद द्वारा पास किए गए VB-G RAM G बिल 2025 का विरोध किया।

संसद द्वारा पास किए गए VB-G RAM G बिल 2025 पर SP सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "यह बिल सरकार की MGNREGA को खत्म करने की साज़िश है   

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच चार सत्र की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई।

विदेशी निवेश में नए सिरे से वृद्धि से भी शेयर बाजारों में तेजी आई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 448.27 अंक चढ़कर 84,930.08 अंक पर और एनएसई निफ्टी 131 अंक की बढ़त के साथ 25,946.55 अंक पर पहुंच गया।

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

घने कोहरे के कारण दौसा में विजिबिलिटी कम हो गई है, IMD ने शहर में न्यूनतम तापमान 10.8°C रहने का अनुमान लगाया है 

दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG8193 दिल्ली में खराब मौसम (कम विजिबिलिटी) के कारण कैंसिल कर दी गई 

TMC सांसदों ने VB-G RAM G बिल 2025 के खिलाफ रात भर विरोध प्रदर्शन किया वे 12 घंटे के धरने पर बैठे हैं। 

दिल्ली में कोहर, तस्वीर इंडिया गेट की है 

उस्मान हादी की मौत से फिर सुलगा बांग्लादेश, अवामी लीग का दफ्तर फूंका

इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। उस्मान हादी का सिंगापुर में इलाज चल रहा था।

प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो (देश के सबसे बड़े बांग्ला अखबार) और डेली स्टार के दफ्तरों पर हमला कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया।

बता दें कि पिछले हफ्ते अज्ञात बंदूकधारियों ने शरीफ उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Dec 2025, 7:54 AM IST