कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि वे (बीजेपी) राजनीति के लिए बिहार में एसआईआर लाए, वे चुनाव आयोग का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। यही लालच उन्हें ले डूबेगा। जब बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तब उन्हें सबक मिलेगा। बिहार के लोगों को प्रधानमंत्री के पिछले भाषणों को याद करना चाहिए और देखना चाहिए कि बिहार को असल में क्या मिला, विकास क्यों नहीं हुआ? अगर बिहार में विकास हुआ होता, तो बिहार के लोगों को पलायन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रवार को सरकार पैसे के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। श्रीलंका के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिरफ्तार किया है। विक्रमसिंघे पर आरोप है कि उन्होंने निजी विदेश दौरों पर सरकारी पैसा खर्च किया।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वोटर लिस्ट में सुधार के लिए 11 दस्तावेजों में आधार कार्ड को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा बिहार SIR की समय सीमा बढ़ाने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पार्टियों के BLA उन 65 लाख लोगों की लिस्ट चेक करें, जिनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं। हम 14 अगस्त के आदेश को दोहराते हैं और कहते हैं कि वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के शारीरिक तौर पर आवेदन की जरूरत नहीं है।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
प्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए शुक्रवार को एक नया अंतरिम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा है कि अब वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में ही छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज से पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़े जाने की अनुमति नहीं होगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के संशोधित निर्देशों का स्वागत करता हूं, क्योंकि यह पशु कल्याण और जन सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। यह दृष्टिकोण न केवल करुणामय है, बल्कि वैज्ञानिक तर्क पर आधारित भी है।"
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की वकील और याचिकाकर्ता ननिता शर्मा ने कहा कि "यह एक संतुलित आदेश है। कोर्ट ने इस मामले में सभी राज्यों को शामिल किया है। सभी राज्यों की सभी अदालतों में लंबित कुत्तों से जुड़े सभी मामलों को एक ही अदालत में लाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आम कुत्तों की नसबंदी की जाए और आक्रामक कुत्तों को बाड़ों/पशु आश्रयों में रखा जाए। कोर्ट ने कहा है कि एमसीडी कुत्तों के लिए निर्धारित भोजन क्षेत्र बनाएगी
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे। सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सेंधमारी की खबर है। खबर है कि एक अज्ञात शख्स रेल भवन की तरफ से पेड़ के जरिए दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। शख्स इस दौरान गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी हमलावर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान आरोपी इशांत के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Aug 2025, 7:52 AM IST