
तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48वें ओवर में हासिल कर लिया। चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा रनचेज रहा।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे राज्य के छह लोगों की झारखंड के धनबाद में हुई एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार शवों को लाने और घायलों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
यह घटना राजगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रात करीब 1:30 बजे हुई, जब कुछ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एसयूवी(स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पहले एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद, एसयूवी के पीछे मौजूद कार भी उससे टकरा गई और फिर एक डिवाइडर से जा टकराई।
झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों चार पहिया वाहनों में आठ लोग सवार थे।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
केद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि चर्चा बहुत अच्छी रही, किसान नेताओं डल्लेवाल और पंधेर के विचार सुने।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बाघ ने मवेशियों को चारा खिलाने गए एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर परसिवनी तहसील के कोंधसावली गांव के पास बाघ ने दशरथ धोटे नामक किसान पर हमला कर दिया।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
दिल्ली की एक अदालत तीन मार्च को उन महिला पहलवानों में से एक का बयान दर्ज करेगी जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
शनिवार को सुनवाई के लिए निर्धारित इस मामले को स्थगित कर दिया गया क्योंकि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया छुट्टी पर थे।
अदालत ने पिछले साल मई में महिला पहलवानों द्वारा सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग करने के आरोप तय किए थे।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि लोग बीजेपी से ऊब जाएं, बल्कि उसे लोगों तक पहुंचना होगा और वह इस पर काम कर रही है।
यहां एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने इन आरोपों को खारिज किया कि कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों को समायोजित नहीं करती है। साथ ही उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित मुकाबले से पहले कहा कि दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा ।
भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है । सरहद के दोनों पार इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच बने रोमांच का गिल को इल्म है लेकिन इससे उनके या टीम के लिये कुछ नहीं बदलता ।
गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कह सकता कि भारत पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप ज्यादा रहती है या कम । भारत . पाकिस्तान क्रिकेट का लंबा इतिहास है । यह रोमांचक मुकाबला है लेकिन इससे हमारे लिये कुछ नहीं बदलता ।’’
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पंडित बनवारी लाल शर्मा (65) के रूप में हुई है।
इसने बताया कि बनवारी लाल शर्मा परिसर के अंदर फंसे हुए पाये गये और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस थाने में सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
बेन डकेट के 143 गेंद में 165 रन की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मैच में शनिवार को आठ विकेट पर 351 रन बनाये ।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के आस्ट्रेलिया के फैसले को गलत साबित करते हुए सलामी बल्लेबाज डकेट ने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये ।
जो रूट ने भी 78 गेंद में 68 रन बनाये ।
अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना टूर्नामेंट में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये बेन ड्वारशुइस ने दस ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिये ।एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन को दो दो विकेट मिले ।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता उदित राज ने शनिवार को आरोप लगाया गया कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती के इशारे पर बसपा कार्यकर्ता उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
उदित राज ने शिकायत की प्रति ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, " मायावती और आकाश आनंद के इशारे पर बसपा के समर्थकों द्वारा मुझे जान से मारने पर इनाम घोषित करने तथा कॉल व सोशल मीडिया के जरिये लगातार धमकी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिये दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके आवेदन दिया और अपनी सुरक्षा की मांग की।"
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 28 वर्षीय व्यक्ति का शव नाले में मिला, जिसका आपराधिक इतिहास था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नवनीन के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ वसंत विहार पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति जंगल क्षेत्र में मृत पड़ा है।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
शहर के पीरबहोर थाने के स्टाफ क्वार्टर में शनिवार तड़के एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृत महिला की पहचान पीरबहोर थाने में तैनात कांस्टेबल धनंजय कुमार की पत्नी दीपिका (30) के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फरार धनंजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शांति नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह नागांव में एक स्कूल के पास झाड़ियों में और फातिमानगर में एक पिकअप वैन के अंदर युवती के साथ बलात्कार किया गया।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां संगम में डुबकी लगाई।
नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भी संगम में स्नान किया।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम के तहत शनिवार को छह इजराइली बंधकों में से दो को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है।
दो बंधकों - ताल शोहम (40) और एवेरा मेंगिस्टू (39) को नकाबपोश और हथियारबंद हमास लड़ाके मंच पर लाए और उसके बाद उन्हें रेड क्रॉस की एम्बुलेंस में बैठा दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस इजराइल में एक नजदीकी क्रॉसिंग की ओर बढ़ गई।
इजराइल और हमास के बीच बंधकों और कैदियों की रिहाई ऐसे वक्त में हो रही है जब हमास के चरम पंथियों ने अगवा किए गए दो छोटे बच्चों की मां शिरी बिबास के बजाए किसी और का शव सौंप दिया था और इसे लेकर फलस्तीन खफा है।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के रिसर्चर्स ने चमगादड़ों में एक नए कोरोना वायरस की पहचान की है। यह कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस के तरह ही है। यह वायरस मनुष्यों में नहीं पाया गया है। इसका पता सिर्फ प्रयोगशाला में ही लगाया गया था। इस रिसर्च की खबर ने शुक्रवार को कुछ वैक्सीन निर्माताओं के शेयर की कीमतों को बढ़ा दिया।
वैज्ञानिकों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से सेल नामक पत्रिका में कहा कि HKU5-CoV-2 के रूप में जाना जाने वाला यह वायरस SARS-CoV-2 की तरह आसानी से ह्यूमन सेल्स में प्रवेश नहीं करता है। इसके अलावा मानव आबादी में उभरने के जोखिम को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाना चाहिए।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर मानव-वन्यजीव संघर्ष के पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा देने में हो रही देरी पर प्रकाश डाला है। उनका यह पत्र मृतकों के परिजनों से प्राप्त याचिकाओं पर आधारित है।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "2027 का चुनाव केंद्र का नहीं उत्तर प्रदेश का चुनाव है। इसका नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव को करना है। कांग्रेस के लोग हमारे सहयोगी हैं। मुझे उम्मीद है कि जैसे शानदार गठबंधन हमारा लोकसभा चुनाव में चला वैसे ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी चलेगा।"
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जो मुद्दे बनाए थे वो फ्लॉप शो सामने आ गया है। बजट देख लीजिए। पेपर लीक हर राज्य में हो रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार के दौरान राजस्थान को टारगेट बनाकर बदनाम किया गया। मैं महसूस कर रहा हूं कि लोग अब पश्चाताप कर रहे हैं।"
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को AAP विधायक दल से मिलने का समय मांगा है।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने विमान में सीट की खराब स्थिति को लेकर आपत्ति जताई। शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें भोपाल से दिल्ली की यात्रा के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट मिला था, जहां उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित की गई, लेकिन जब वे अपनी सीट पर पहुंचे, तो देखा कि वह टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना तकलीफदेह हो गया।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा है कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए, ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। इस दौरान सहयात्रियों ने मुझसे आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदलकर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार के बाद इसका असर पंजाब में भी दिखने लगा है। इस बीच भगवंत मान सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। भगवंत मान सरकार ने कुलदीप सिंह धालीवाल से प्रशासनिक सुधार विभाग वापस ले लिया। अब कुलदीप धालीवाल केवल एनआरआई मामलों को संभालेंगे।
भगवंत मान सरकार ने दूसरा बड़ा फैसला लिया। पंजाब के गृह विभाग ने 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें कई एसएसपी, सीपी और डीआईजी भी शामिल हैं।
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Feb 2025, 8:06 AM IST