पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर कहा कि मुझे दोपहर में उनके दुखद निधन के बारे में पता चला। वह एक महान व्यक्ति, एक महान कप्तान और एक महान प्रशासक थे। मेरे खेलने के दिनों में उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और मुझे न्यूजीलैंड में उनकी कप्तानी में पदार्पण करने का सौभाग्य मिला।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। चेन्नई में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया था। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था। आज पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
बिशन सिंह बेदी के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि हमारे गुरु अब हमारे साथ नहीं रहे। जैसे-जैसे हम बड़े हुए, हमने उन्हें क्रिकेट खेलते देखा और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के परिदृश्य को बदल दिया।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोमवार को तमिलनाडु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले 91 लाख श्रमिकों की लंबित मजदूरी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी का इनसे कोई लेना-देना नहीं है। इनकी बेरुखी को राज्य की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
गाजियाबाद पुलिस ने एक चैटिंग ऐप के जरिए नाबालिग से दोस्ती करके उसके फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गुजरात से पकड़ा है। आरोपी पीड़ित से रुपये की डिमांड कर रहा था और नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। सर्वकालिक महान बाएं हाथ के स्पिनरों में से एक माने जाने वाले बेदी का सोमवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले दो वर्षों से बीमार थे और इस दौरान उनकी कई सर्जरी हुई थीं।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रख्यात क्रिकेटर श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई। वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को सात लोगों की गिरफ्तारी के साथ धोखाधड़ी के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जो लोगों को वीजा और खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे।
एक अधिकारी ने बताया कि कई फर्जी कंपनियों के जरिए काम करने वाला यह गिरोह दुबई स्थित कंपनियों का डेटा नौकरी डॉट कॉम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेता था।
आरोपियों की पहचान शंकर कुमार शाह उर्फ महेश कुमार (28), सोमराज उर्फ सोम नाथ कुमार (26), इनामुल हक अंसारी उर्फ रिजवान अली उर्फ इकराम अली (32), ताबिश हासमी उर्फ विक्रांत सिंह (26), मोहम्मद तबरेज आलम के रूप में हुई। (26), तारिक शमश (26) और एकराम मुजफ्फर (19) के रूप में की गई है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
गुजरात के बनासकांठा जिले में एक निर्माणाधीन ब्रिज के टूटने की घटना सामने आई है। जिले के पालनपुर में आरटीओ सर्किल पर एक ऊंचे ब्रिज का निर्माण चल रहा था। ब्रिज के निर्माण के दौरान सबसे अधिक ऊंचाई वाली जगह पर रखी गई गटर टूट गईं। इस घटना में नीचे खड़ा एक रिक्शा और ट्रैक्टर की ट्राली चपेट में आ गई।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार को कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र के खिलाफ घातक हमले के दौरान 222 लोगों का अपहरण किया था।
सीएनएन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के हवाले से कहा, "खुफिया जानकारी के अनुसार संख्या को अपडेट किया जा रहा है। इस कारण भी कि इसमें काफी संख्या में विदेशी नागरिक हैं।"
"हमें उन्हें वर्गीकृत करने और यह पता लगाने में अधिक समय लगा कि वे कौन हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में यह संख्या बढ़ी है।"
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों ने लोकप्रिय कन्नड़ टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 10' के प्रतियोगियों में से एक वर्थुर संतोष को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कथित तौर पर बाघ के पंजे से बना लॉकेट पहनने के आरोप में हुई है। वन विभाग सूत्रों ने बताया कि संतोष को रविवार देर रात 'बिग बॉस' रियलिटी शो के सेट से हिरासत में लिया गया।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
अहमदाबाद अपराध शाखा और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के संयुक्त अभियान के दौरान एक केमिकल इंजीनियर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया और 500 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेदी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था। बाएं हाथ के स्पिनर ने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
मुंबई में कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर की पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने से 2 लोगों की जान चली गई और 3 लोग घायल हो गए। बीएमसी ने यह जानकारी दी है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
पूर्वी दिल्ली में क्रेन ले जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
दक्षिणी दिल्ली के एक पार्क में 20 वर्षीय एक युवक को उसकी प्रेमिका के भाई और उसके सहयोगी ने कई बार चाकू मारा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार की है जब युवक एक पार्क में लड़की के साथ बैठा था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर तीन बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी की घटना के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा, "हम सब मिलकर प्रदुषण के लिए काम करने वाले हैं... आम जनता को समझना होगा कि प्रदुषण कम करने के लिए उनके योगदान की भी ज़रूरत है। MCD कचरा प्रबंधन पर काम करती है और हम चाहेंगे कि जहां-जहां कचरा हो वहां हम उसका प्रबंधन करें जिससे प्रदुषण से निपटा जा सके।"
बिहार के शिक्षा विभाग ने अनुपस्थित रहने के कारण राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20,87,063 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
संबंधित अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना बच्चों को लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित पाए जाने के बाद विभाग ने ये कड़ा कदम उठाया है। इनमें 2,66,564 छात्र कक्षा 9 से 12 तक के हैं।
इस कार्रवाई के बाद इन छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तब तक शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कि उनके माता-पिता दोबारा उनकी गलती न दोहराने का हलफनामा दाखिल न कर दें।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की लोहियानगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के छह कार्टून में विभिन्न कम्पनियों के पटाखो को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनील (35) के रूप में हुई है।
दीपावली के आने से पहले ही पटाखों की तस्करी और उनको अवैध तरीके से बनाने का काम शुरु हो चुका है। इसी के चलते 17 अक्टूबर को लोहिया नगर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब मेरठ पुलिस इस मामले को लेकर सख्ती बरतती दिखाई दे रही है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
दिल्ली में बढ़ते AQI पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "... दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। ये अच्छे से लागू हो इसके लिए संबंधिक विभाग के अधिकारियों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है जिससे कार्य योजना बनाई जा सके।"
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
जम्मू-कश्मीर: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
एशियन पैरा गेम्स | पुरुषों की हाई जंप-T63: भारत ने पोडियम पर कब्जा जमाया - शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, मरियप्पन थंगावेलु ने रजत पदक जीता और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। आज (सोमवार), 23 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है। धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम है।
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2023, 7:46 AM IST