
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम को भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि नामीबियाई चीता ज्वाला ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि कुनो में चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि हम सभी इस बात के लिए संकल्पित हैं कि समाज के शोषित, वंचित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को उसका हक दिलाएंगे, इसे रोकने के लिए कोई कितना भी साजिश कर ले, लेकिन हम मिलकर मुकाबला करेंगे।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड की मौजूदगी में बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। विमान के लैंड करने के बाद उसे किनारे ले जाकर सघनता से उसकी जांच की जा रही है।
स्पाइसजेट ने बताया कि 24 जनवरी को स्पाइसजेट के आरक्षण कार्यालय में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली। विमान शाम 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा और विमान को एक अलग बे में ले जाया गया। यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
मुंबई के मीरा रोड इलाके में हाल ही में दो समूहों के बीच हुई झड़प पर एनसीपी सांसद जितेंद्र अवहाड ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि दोनों समुदायों को शांत रहना चाहिए। हर कोई पीड़ित है। नफरत की आग भड़काने वाले कहीं और बंगले और अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके घर नहीं जलाये जाते, गरीबों के घर जलाये जाते हैं।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में अस्मि इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल किसी को चोट या हताहत की सूचना नहीं है। विवरण की प्रतीक्षा है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। व्यवस्था के लिए यातायात इकाई, सुरक्षा इकाई और जिला इकाई को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस किसी भी चीज से निपटने के लिए पेशेवर तत्परता की स्थिति में है।
वहीं स्पेशल सीपी, ट्रैफिक जोन II एचजीएस धालीवाल ने कहा कि मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए 26 जनवरी को व्यापक सुरक्षा जांच की जाएगी। 25 जनवरी की रात (10 बजे से) सीमाएं सील कर दी जाएंगी। भारी वाहनों और हल्के माल वाहनों पर रोक रहेगी, इसलिए इस तरफ आने वाले किसी भी व्यक्ति को यह ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि रात 10 बजे के बाद कोई आवाजाही नहीं होगी। वहीं 26 जनवरी को सुबह से ही व्यापक सुरक्षा जांच की जाएगी, क्योंकि यातायात को इस अवसर की विशेष सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। निर्धारित पार्किंग के संबंध में यातायात इकाई द्वारा एक विस्तृत सलाह जारी की गई है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के एक वांछित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल था।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारतीय वीजा दे दिया गया है और वह संभवत: शनिवार तक भारत में इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल हो जाएंगे। पाकिस्तानी मूल के 20 वर्षीय खिलाड़ी को शुरू में अबू धाबी में छोड़ दिया गया था जब इंग्लैंड की टीम रविवार को अपने प्रशिक्षण शिविर से हैदराबाद गई थी।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक और कलपुर्जे अलग करने के उपकरणों को बरामद किया गया।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
झारखंड में अब एससी-एसटी तबके के अलावा सभी वर्ग की महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र से वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने रांची के इटकी में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी, 500 बेड वाला मेडिकल कॉलेज और उच्चस्तरीय स्कूल के प्रोजेक्ट पर बुधवार से औपचारिक तौर पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए झारखंड सरकार ने फाउंडेशन को 150 एकड़ जमीन 99 साल की लीज पर उपलब्ध कराई है। अजीम प्रेमजी पूरी परियोजना पर 5,000 रुपए का निवेश करेंगे।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के एक वांछित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल था।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का विजेता चुना गया है। वहीं नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बास डी लीडे और केन्या के कप्तान क्वीनटोर एबल को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को फरार नेता शेख शाहजहां के आवास पर एक नोटिस लगाया है। जिसमें शाहजहां को अगले पांच दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने और व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने बुधवार को कहा कि विश्व आर्थिक मंच के डावोस शिखर सम्मेलन के दौरान कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रभावशाली निवेश को सफलतापूर्वक आकर्षित करने में सक्षम रहा।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि असम के सीएम 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं। वे पिछले 5-6 से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व जेएनयू छात्र और कार्यकर्ता उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई 31 जनवरी तक के लिए टाल दी। दिल्ली दंगों में यूएपीए के तहत खालिद सलाखों के पीछे हैं।
न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कई वजहों से मामले को स्थगित कर दिया। यूएपीए की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ खालिद की जमानत याचिका पर अब अगले सप्ताह बुधवार को सुनवाई होगी।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
असम के धुबरी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जो हमने पिछली यात्रा में कहा, वो ही हम इस यात्रा में कह रहे हैं। ये भाईचारे का देश है, ये नफरत का देश नहीं है। मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल और असम में लाखों लोग सड़कों पर आएं और लाखों लोगों ने कहा कि हम सब नफरत के खिलाफ हैं। भारत जोड़ो यात्रा में हमने इस बार न्याय शब्द जोड़ दिया। हम कहना चाहते हैं कि नफरत और हिंसा तभी होती है जब देश में अन्याय होता है।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया, "किसी भी उपद्रव को रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। टीम की बार-बार रिहर्सल और प्रशिक्षण किया जा रहा है। लगभग 8,000 बल तैनात किए गए हैं। संचार के कई तरीके स्थापित किए गए हैं ताकि यदि एक रास्ता विफल हो जाए तो दूसरे रास्ते का इस्तेमाल किया जा सके... मेरा अनुरोध है कि यहां आने वाले लोग छोटे बैग पैक ना लाएं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ना लाएं।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई। मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं: सूत्र
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी। वाराणसी की एकअदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर ASI की सीलबंद रिपोर्ट सार्वजनिक करने और दोनों पक्षकारों को उसकी हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया। शराबबंदी की। शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। इनका योगदान बहुत बड़ा है। देशभर में उनका नाम है। पहले से ही हम लगातार उनके लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनकी पोती डॉ जागृति ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मेरे जन्म से पहले ही उनका देहांत हो गया था, लेकिन मैंने अपने माता-पिता से उनके बारे में बहुत सुना है कि वे कितने बड़े नेता थे। वे गरीबों के नेता थे।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में लोगों दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ को संभाल पाना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में यूपी सरकार ने वीआईपी से अगले 10 दिन तक अयोध्या ना आने की अपील की है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनके पोते अभिनव विकास ने कहा, "समाज के अंतिम पायदान के लोगों को बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं। गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
राम मंदिर में प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया, "मुख्यमंत्री स्वयं कल अयोध्या आए थे, अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और रणनीति बनाई गई कि मंदिर में कतारों की व्यवस्था कैसे बेहतर की जाए। इसके लिए व्यवस्था की गई है। अब कोई असुविधा नहीं हो रही। हमारा अनुमान है कि कल 4-4.5 लाख लोगों ने दर्शन किया है।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है। जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी। बड़ी खुशी की बात है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के बड़े समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा। खैर जो भी बात हो। साथ में अगर कांशीराम को भी भारत रत्न मिल जाता तो और भी अपार खुशी होती।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन हैं। किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। इसमें MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
असम के बारपेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "पता नहीं कहां से उनके (हिमंत बिस्वा सरमा) दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकते हैं। जितने केस लगाने में लगा दीजिए, मैं नहीं डरता। 25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए।"
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय ने केंद्रीय बल के साथ उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की। 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर उस समय हमला किया गया जब वे पीडीएस घोटाले में शाहजहां की भूमिका की जांच कर रहे थे।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। बीते दिनों दो बार 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर असम में हमले हो चुके हैं।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
दिल्ली में ठंग के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि धीरे-धीरे 'कोल्ड डे' का असर भी कम हो रहा है।
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Jan 2024, 8:02 AM IST