
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।”
उन्होंने कहा, “एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई। जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ़ सबसे घिनौना अपराध किया - उसके साथ बलात्कार और शोषण किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, BJP से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की।”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है। यह आत्महत्या नहीं - संस्थागत हत्या है। जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? डॉ. संपदा की मौत इस BJP सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी के लिए - अब डर नहीं, न्याय चाहिए।
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा,"महागठबंधन को मैदान से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग मौजूदा व्यवस्था से तंग आ चुके हैं। छठ पूजा के बाद हमारा अभियान शुरू होगा।"
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST
महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए के चुनावी वादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दो करोड़ रोजगार, पंद्रह लाख, नोटबंदी, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया - इन सबका क्या हुआ? एनडीए सिर्फ गाली-गलौज और नकारात्मकता फैलाता है, जबकि हमारा ध्यान काम पर है। 20 साल के सुस्त शासन के बाद बिहार की जनता बदलाव के लिए आतुर है। हम अगले पाँच सालों की अपनी योजनाओं से जनता को अवगत कराने के लिए पूरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं। एनडीए को पहले अपना सीएम चेहरा बताना चाहिए।"
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। इस बीच तेजस्वी यदाव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करने बड़ा ऐलान किया है। साथ ही आरजेडी नेता ने मेहनतकश लोगों जैसे- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे तबके के लिए हम सरकार में आए तो 5 लाख की ब्याज मुक्त आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है।
तेजस्वी यादव ने पंचायत का प्रतिनिधियों को लेकर नया वादा किया है। उन्होंने कहा, 'त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे। 50 लाख का बीमा भी मिलेगा। PDS वितरकों को मानदेय देंगे, प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भी बढ़ाई जाएगी।
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST
दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के अलीपुर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के दो सदस्य उसके साले द्वारा चाकू से हमला किए जाने से घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान फरियाद (62) और उसके बेटों साबिर (40) और इमरान (36) के रूप में हुई है।
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। उन्होंने ताजा फैसला उस विज्ञापन को लेकर किया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने प्रकाशित किया था। ट्रंप के ताजा ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45 फीसदी पहुंच गया है।
इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन आइकन रॉनाल्ड रीगन की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि टैरिफ व्यापार युद्धों और आर्थिक संकट का कारण बनते हैं। ट्रंप ने इसे "गलत और भ्रामक" बताया और इसके जवाब में बड़ा कदम उठाया।
Published: 26 Oct 2025, 7:57 AM IST