पंजाब में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार आप विधायक अमित रतन को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। डीएसपी बठिंडा बलवंत सिंह ने कहा कि रिमांड के दौरान, हम उसके बैंक स्टेटमेंट, तलाशी के दौरान उसके घर से बरामद दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। सतर्कता ब्यूरो ने 23 फरवरी को उसे गिरफ्तार किया था।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
सिंगापुर से इलाज करवाकर हाल में दिल्ली लौटे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने कथित नौकरी के बदले जमीन के केस में समन जारी किया है। कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद आरोपियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
नागालैंड के कोहिमा के माओ मार्केट में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल और आपात सेवा के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सीआरपीएफ, असम राइफल्स और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने पूछा- मोदी जी, किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ लूटा ? हम तो तिरंगे की छाँव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे। ये बताइये, अडानी पर JPC कब ?
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
बिहार विधानमंडल का सोमवार को बजट सत्र प्रारंभ हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है और देश भर में विकास इंडेक्स के मामले में राज्य के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है।
उन्होंने कहा कि 2021-22 में आर्थिक विकास के मामले में बिहार पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। पिछले वित्त वर्ष में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर 10.98 प्रतिशत रही जो देश के सभी राज्यों में तीसरी सर्वोच्च वृद्धि दर है ।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए समय पर वन मंजूरी देने का आग्रह किया। सुक्खू ने उनसे हिमाचल को 2025 तक 'हरित ऊर्जा राज्य' बनाने और अन्य प्रमुख चल रही परियोजनाओं के लिए हेलीपोर्ट और हरित कॉरिडोर के निर्माण के लिए समयबद्ध तरीके से शीघ्र वन स्वीकृति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि रायपुर अधिवेशन ने पार्टी को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि विपक्ष को एकजुट होकर कैसे आगे बढ़ना चाहिए और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कैसे की जाय। पत्रकारों से बात करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि सम्मेलन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, लेकिन, कर्नाटक से संबंधित मामलों पर चर्चा नहीं हुई। फोकस राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की नीति पर था।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने सोमवार को नरेंद्र मोदी के दक्षिणी राज्य के चुनावी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर्यटक बन गए हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। कांग्रेस ने कहा, जब कर्नाटक में (पिछले साल) बाढ़ का कहर आया था, तब उन्होंने कभी दौरा करने की जहमत नहीं उठाई थी। जब लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था, तो पीएम मोदी ने राज्य की ओर देखने की जहमत नहीं उठाई और राज्य को एक रुपया भी जारी करने की नहीं सोची। चुनावों के लिए धन्यवाद, पीएम मोदी राज्य में पर्यटक बन गए हैं।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा किए गए विरोध के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के बाद आईटीओ और आसपास के अन्य इलाकों में यातायात अव्यवस्था देखी गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट में कहा: विशेष यातायात व्यवस्था के कारण मिंटो रोड से आईटीओ की ओर और इसके विपरीत कैरिजवे में डीडीयू मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को इस तरफ की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
प्रशांत कुमार, ADG (कानून-व्यवस्था) ने कहा कि 24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ। उसके पास एक पिस्टल मिली। अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था तथा उसने फायरिंग भी की थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा लिया है। मनीष सिसोदिया के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में एक शादी समारोह से लौट रही नाबालिग लड़की से गैंपरेप के पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पांच दरिंदों ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंपरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनमें से तीन आरोपियों को जेल और दो नाबालिग लोगों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। घटना रविवार देर रात की है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सिसोदिया को रविवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हिरासत में लिए गए आप के सभी 36 नेताओं को रिहा कर दिया। पुलिस के अनुसार, संजय सिंह (राज्यसभा सांसद), गोपाल राय (विधायक और दिल्ली मंत्री), रोहित कुमार महरौलिया (त्रिलोकपुरी विधायक) और दिनेश मोहनिया (संगम विहार विधायक) सहित आप नेताओं को दक्षिण जिले में लगाए गए धारा 144 सीआरपीसी के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को आतंकवादियों द्वारा मारे गए स्थानीय पंडित संजय शर्मा के परिवार से मुलाकात की। महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा जिले के अचन गांव में उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उनके साथ संवेदना और एकजुटता व्यक्त की। मुफ्ती ने परिवार को इस दुखद घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संजय पंडित एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। उसके पैतृक गांव में आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी थी।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को आगाज हो गया। सत्र की शुरूआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो भविष्य की योजनाओं का भी उल्लेख किया। दोनो सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तो राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों का भी विवरण दिया।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए सरकार की तरफ से व्यापक व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए 112 नंबर चालू किया गया है। 400 समर्पित (डेडीकेटेड) गाड़ियों की शुरूआत की गई है। विभाग में 75,543 पदों का सृजन किया गया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइलों और डेटा को फिर से हासिल कर लिया है। जनवरी में सीबीआई ने कंप्यूटर सीज किया था। यह पता चलने पर कि कुछ डेटा हटा दिया गया है, इसने कंप्यूटर को इसे पुन: प्राप्त करने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेज दिया। अब फॉरेंसिक विभाग ने उन्हें डेटा और फाइलों के साथ एक रिपोर्ट भेजी है। एफएसएल रिपोर्ट बताती है कि इन फाइलों को शुरू में व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किया गया और फिर मनीष सिसोदिया के कंप्यूटर में सहेजा गया। बाद में इन्हें हटा दिया गया।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवादी संबंधों के लिए श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 4 घरों को कुर्क किया है। अधिकारियों ने बताया कि एसआईयू ने श्रीनगर शहर के कमरवारी इलाके में तीन और अनंतनाग जिले के संगम इलाके के एक घर को कुर्क किया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू हुआ। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि राज्य सरकार ने लोक और तंत्र की परस्पर सहभागिता से सरकार के संचालन का विशिष्ट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सार्थकता जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन में निहित है और हमारी सरकार ने इसे सही मायने में चरितार्थ करके दिखाया है। नीति-निर्माण से लेकर निर्णय लेने तक और निर्णयों के क्रियान्वयन से लेकर सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग तक हर क्षेत्र में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
सोमवार को चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 41.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.85 डिग्री पूर्वी देशांतर पर महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र अक्सू शहर से 84 किमी दूर और क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी से 670 किमी दूर था।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर फंसे अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में मायावती ने साफ कहा कि अतीक अहमद और उनका परिवार उमेश पाल हत्याकांड का दोषी पाया जाता है तो अतीक की पत्नी शाइस्ता को बसपा से निष्काषित कर दिया जाएगा।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं PM से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते?आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं। आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है, ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब से BJP सत्ता में आई तब से उनकी कोशिश रही है कि वह केंद्रीय संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करे। बीजेपी लगातार विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ CBI, ED, IT की जांच चला रही है जिससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सके। इनके पास महंगाई, बेरोज़गारी का जवाब नहीं है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन करने के सवाल पर दीपेंद्र पाठक (स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि किसी भी तरह के क़ानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा उसके लिए दिल्ली पुलिस का प्रभावी, मजबूत प्रणाली है और हमारे अधिकारी ज़मीन पर मौजूद हैं। हम देखेंगे की सारी चीज़ें ठीक से चले।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।’
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने योजना पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की इस योजना को सही ठहराया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र:प्याज किसानों को अपनी उपज की सही कीमत न मिलने के चलते किसानों ने नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव मंडी में काम बंद किया।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "भस्म आरती में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा। मैं 5 साल पहले भी आया था लेकिन भस्म आरती में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन अब शादी के बाद हम यहां आए हैं।"
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
सांसद संजय राउत ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज़ बंद करने की कोशिश कर रही है। क्या बीजेपी में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं? हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘कल मनीष सिसोदिया जी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने के बाद आज फिर PM मोदी ने AAP के ऑफिस के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। BJP को किस बात का डर है? AAP के हाथों अपने अंत का?’
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
दिल्ली: CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं। CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुथरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Feb 2023, 8:08 AM IST