
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अकाली नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक महान राजनेता बताया।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का वृद्धावस्था जनित समस्याओं के कारण बुधवार शाम को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री अधिक है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत थी।
आईएमडी ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। बृहस्पतिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ हवा की गति अस्थायी रूप से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों खासकर सीमावर्ती जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा।
इसके अनुसार बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, फलोदी में 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 44.2 डिग्री, गंगानगर में 44.0 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री व जोधपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 41.8 डिग्री व 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को एक बार फिर 'ब्लैक आउट' व 'मॉक ड्रिल' होगा। नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
आधिकारिक बयान के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को 'ब्लैक आउट' एवं 'मॉक ड्रिल' के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बृहस्पतिवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में 'मॉक ड्रिल' एवं 'ब्लैक आउट' कराया जाना है।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
रेल मंत्रालय ने सिग्नलिंग और दूरसंचार कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में चार रेलवे जोन के 10 से 15 प्रमुख स्टेशनों पर अनुबंध के आधार पर तैनाती के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
चार रेलवे जोन - पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे और पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में रेलवे नेटवर्क का व्यापक विस्तार हुआ है।
मंत्रालय ने कहा कि ‘कवच’ प्रणाली, स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस), ‘इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग’ (आईबीएस) और लेवल क्रॉसिंग गेट की इंटरलॉकिंग जैसी आधुनिक सिग्नल प्रणालियों के कार्यान्वयन के बाद एसएंडटी (सिग्नलिंग और दूरसंचार) कर्मचारियों की आवश्यकता बढ़ गई है।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...भ्रष्टाचार के जिन चोर दरवाजों से जनता की संपदा को लुटा दिया जाता था, हमने उन चोर दरवाजों को बंद किया है। मुझे खुशी है 2.5 साल में हमने तकरीबन 3000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है... गांव में रहने वाली जनता को जो अधिकार मिलना चाहिए उसका कुछ भाग हमने बंजार की जनता को दिया है... दूर-दूर से दुग्ध उत्पादक यहां आए हैं और उन्होंने मुझे बताया कि वे कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि वे कभी 21 रुपये प्रति लीटर पर गाय के दूध की बिक्री करेंगे..."
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव में मध्यस्थता के अमेरिकी दावे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि उनकी चुप्पी से यह आभास होता है कि देश की विदेश नीति अब संप्रभु नहीं रही, बल्कि यह वाशिंगटन से तय हो रही है।
यहां कांग्रेस की ‘जय हिंद सभा’ में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश मामलों की सलाहकार समिति की हाल की बैठक में इस संबंध में सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
वेणुगोपाल ने पूछा, ‘‘संघर्ष विराम अच्छा हुआ। हम कोई युद्ध नहीं चाहते। हम युद्ध के पक्षधर नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा शांति के पक्ष में है। सरकार ने राष्ट्र को कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण दिए बिना पाकिस्तान के खिलाफ अपने जवाबी अभियान को अचानक क्यों रोक दिया? यह यू-टर्न अचानक क्यों हुआ? इस संघर्ष विराम की शर्तें क्या थीं?’’
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
अभिनेता डिनो मोरिया मुंबई में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय से बाहर निकलते हुए। मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। इससे पहले अधिकारियों ने कल डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के एक गांव में नशे के आदी एक व्यक्ति ने बुधवार को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरेनिया रामगुलाम के हरीश और उनके बेटे विशाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नशे की हालत में विशाल ने विवाद के बीच लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर कई वार किए। सिर में गंभीर चोटों के कारण हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया।
बीसलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी विशाल घटना के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
मृतक के भाई भूपराम की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल में कोठावलासा-किरंदुल लाइन पर चिमिडिपल्ली स्टेशन के पास लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे का मुख्यालय भुवनेश्वर में है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.05 बजे हुई, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी वहां काम की निगरानी के लिए मौजूद हैं।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा "मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) की पुरानी आदत है कि लोगों को धोखा देना। एक समय में जब राहुल गांधी असम आए थे, तो उस समय मुख्यमंत्री को उनका (राहुल गांधी का) 'बॉडी डबल' दिखाई देता था। अब, जब वह मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वह कहीं न कहीं मेरे भी 'बॉडी डबल' के बारे में विचार कर रहे होंगे। वह जिस समय का वर्णन कर रहे हैं, वह मेरे संदर्भ में आज से 12 साल पहले का है। मेरा सवाल यह है, अगर उस समय मैंने कुछ अवैध काम किया है तो पिछले 10-11 साल से सरकार चुप क्यों हैं?"
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सुरक्षा और कानून-व्यवस्था निर्वाचित सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। यह किसकी जिम्मेदारी है? उपराज्यपाल की। यहां तीन प्रकार के सत्ता केंद्र हैं, जिन्हें समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यहां चीजें सुचारू रूप से चले। पर्यटकों की सुरक्षा वर्तमान में उपराज्यपाल की शक्तियों के अंतर्गत आती है और यही वह बिंदु है, जिसे मैंने उठाया था। केंद्र सरकार, निर्वाचित सरकार और राजभवन, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है कि 22 अप्रैल को जो हुआ, वह फिर न हो।"
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
ग्रीस में DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का ग्रीस के हेलेनिक संसद में भारत-ग्रीस मैत्री समूह की अध्यक्ष मारिया एंटोनियो, संसद सदस्य (एनडी) और संसदीय समूह एनडी, समिति के सचिव क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस द्वारा स्वागत किया गया। ग्रीक पक्ष की ओर से क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस द्वारा डीएमके सांसद कनिमोझी को प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "24 अप्रैल को ईडी ने असम और मेघालय में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें उसने बताया कि असम और मेघालय में कोयले का अवैध सिंडिकेट चल रहा है... तलाशी के दौरान 1.58 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस और दो महंगी गाड़ियां जब्त की गईं। हमने पहले इसका स्वागत किया, क्योंकि कांग्रेस ने सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया है। इससे असम के सीएम गलत साबित हुए, जो कहते रहते हैं कि राज्य में कोई अवैध कोयला खनन नहीं होता। एक सरकारी एजेंसी ने असम के सीएम को गलत साबित कर दिया है..."
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले की जांच कर रही एसआईटी को जांच के लिए समय सुप्रीम कोर्ट ने और समय दिया है. साथ ही विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी है. कोर्ट ने यह भी कहा कि समानांतर मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई की जरूरत नहीं है. उसने HC की सुनवाई बंद कर दी.
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रेन को लूट लिया है। नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक से भरे ट्रक को लूटा है। इस घटना के बाद से झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
डीएमके ने तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए 4 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। डीएमके ने फिल्म अभिनेता कमल हसन, कवि सलमा, एडवोकेट पी विल्सन और एसआर शिवलिंगम को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की ओर से दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट दाखिल याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। राणा ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें जेल नियमों के अनुसार अपने परिवार से बात करने की अनुमति दी जाए।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों से कहा है कि वे इंटरनेशनल स्टूडेंट वीज़ा के लिए नए इंटरव्यू लेना बंद करें।
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 May 2025, 7:47 AM IST