
महिला विश्व कप 2025 में जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली सरकार ने लाखों पुराने वाहन मालिकों को राहत देते हुए बृहस्पतिवार को अंपजीकृत वाहनों के लिए एनओसी आवेदनों पर एक वर्ष की सीमा हटा दी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस कदम से मुख्य रूप से 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के मालिकों को लाभ होगा, जिससे उन्हें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के बाहर अन्य राज्यों में अपने वाहनों को फिर से पंजीकृत करने के लिए एनओसी प्राप्त करने की अनुमति मिल जाएगी फिर चाहे उनके वाहन का पंजीकरण कितने भी समय पहले समाप्त हो गया हो।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
भारत को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई ) नियुक्त किया है।
जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है।
वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले, जस्टिस बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस सूर्यकांत फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और अब वे देश की न्यायपालिका के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "हम बिहार चुनाव में दृढ़ता से जीत की उम्मीद कर रहे हैं। हर कोई इसके लिए काम कर रहा है। अच्छे नतीजों की उम्मीद करते हैं।"
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पैरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया।
अगर बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (49 रन देकर दो विकेट) ने 3-0-9-2 के तीसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी नहीं की होती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे भी विशाल स्कोर तक पहुंच गई होती। श्री चरणी ने बेथ मूनी (24) और फॉर्म में चल रही एनाबेल सदरलैंड (03) को आउट किया।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला चिकित्सक के कथित उत्पीड़न और आत्महत्या मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने के साथ ही न्यायिक जांच होनी चाहिए।
पार्टी सांसद और मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपियों को ‘क्लीन चिट’ दे दी है। उन्होंने कहा कि फडणवीस को माफी मांगनी चाहिए।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
मुंबई के पवई इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों और दो व्यक्तियों को बंधक बनाने का आरोपी बंधकों को मुक्त कराने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है, तो बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
सैदपुर में पार्टी विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शिरकत करने के दौरान अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को भले ही ‘‘चुनाव का दूल्हा’’ घोषित किया हो, लेकिन चुनाव में जीत मिलने के बाद बीजेपी कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी एक साजिश के तहत उन्हें (नीतीश कुमार) आगे करके चुनाव लड़ रही है। जीतने के बाद उन्हें किनारे कर देगी।’’
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
मुंबई के पवई में एक शख्स ने शूटिंग के बहाने स्टूडियो में बुलाकर 17 बच्चों को बंधक बना लिया। RA स्टूडियो में रोहित आर्या नाम के आरोपी ने इस घटना को अंजाम किया। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित निकाला। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई व्यापक भारी बारिश से कृष्णा नदी पर बने पुलिचिंतला बांध और प्रकाशम बैराज में जल स्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण इनके फाटक खोलकर नदी में पानी छोड़ना पड़ा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बांध में आने वाले पानी का प्रवाह और बढ़ सकता है, इसलिए इस जल प्रवाह के घटने से पहले नदी के किनारे निचले इलाकों में बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों को नदी में नौकायन करने, तैरने या मछली पकड़ने से पूरी तरह बचना चाहिए।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनती है तो राज्य की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) फिर से लागू की जाएगी।
सुक्खू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 20 साल के शासन में विकास का कोई संकेत नहीं है। तथ्यों से स्पष्ट है कि बिहार में 64 प्रतिशत लोग 66 रुपये प्रतिदिन पर गुजारा करते हैं।’’
उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में ‘‘अच्छे बदलाव’’ की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार, जो एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभर सकता था ‘‘राजग सरकार ने उसे निराशाजनक स्थिति में छोड़ दिया है।’’
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम यहाँ 'लालटेन' (आरजेडी का चुनाव चिन्ह) के लिए वोट देने की अपील करने आए हैं। मुझे पता है कि बहादरपुर के लोग बदलाव और रोज़गार की मांग कर रहे हैं। उन्होंने (एनडीए) 20 साल तक कुछ नहीं किया। अब नए बिहार के विकास और भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई को मिटाने का समय आ गया है।"
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
साउथ कोरिया में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक कई अहम फैसलों के साथ समाप्त हुई। दोनों नेताओं के बीच टैरिफ और व्यापार संतुलन को लेकर महत्वपूर्ण सहमति बनी है।
बैठक के बाद ट्रंप ने बताया कि चीन पर लगने वाला टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत “बेहतरीन और सकारात्मक” रही है।
इसके साथ ही, लंबे समय से रुकी हुई सोयाबीन की खरीद को लेकर भी सहमति बन गई है। ट्रंप के अनुसार, चीन अब अमेरिकी सोयाबीन की खरीद तुरंत शुरू करेगा, जिससे अमेरिकी किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
पटना: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग की नैतिकता कहां चली गई? चुनाव के बीच भी आज 10 लाख महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं। 24 अक्टूबर को भी पैसे दिए गए। चुनाव आयोग की नैतिकता से समझौता हो गया है।"
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हूँ और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा हूँ। मुझे मिली शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूँ - यह वाकई मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे अपने विचारों में रखने के लिए धन्यवाद।"
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
पंजाब में धान की फसल के इस साल के सीजन में बुधवार को सबसे ज्यादा पराली जलने के मामले सामने आए हैं. बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के रिकॉर्ड 283 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही पराली जलाने का आंकड़ा इस सीजन में 1000 के पार हो गया है।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हो गई. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात पूरे 6 सालों बाद हुई है।
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Oct 2025, 8:03 AM IST