बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र के सतारा में चार लोगों ने एक विधवा महिला की कथित तौर पर पिटाई कर दी। महिला ने चार में एस एक व्यक्ति को खाने के सामान के लिए 2,000 रुपये एडवांस दिए थे, जब उसे खाना नहीं मिला तो उसने रुपये वापस मांगे। बदले में उन्होंने महिला की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
शिव सेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने कहा कि एक ही एजेंडा है- देश को एकजुट करना। जिस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है, महंगाई और जनता से जुड़े मामले हैं- ये सरकार फेल हो गई है. क्या करना चाहिए'' विभिन्न मुद्दों को लेकर बने इस मोर्चे की भविष्य की रणनीति क्या होगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम कैसे एक साथ आए हैं और क्या किया जाना चाहिए - इन सब पर कल चर्चा होगी।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
आज मुंबई में भारत गठबंधन की बैठक के बाद, एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि संयोजक को लेकर चर्चा चल रही है। कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शायद इसकी घोषणा की जा सकती है। लोगो भी माना जा रहा था अनावरण होगा लेकिन उस पर भी चर्चा हो रही है। कल नाश्ते के बाद एक बार फिर बैठक होगी।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पूरे देश को नई उम्मीद दी है। लोग बहुत सकारात्मक हैं कि यह बदलाव लाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि यह देश वैसा ही होगा जैसा उसे होना चाहिए था।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने आदित्य-एल1 मिशन पर कहा कि हम अभी लॉन्च के लिए तैयार हो रहे हैं। रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं। हमने लॉन्च के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है। कल हमें परसों के लॉन्च के लिए उल्टी गिनती शुरू करनी है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
मुंबई में इंडिया गठबंधन की पहले दिन की बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक के दौरान गठबंधन के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर मंथन किया। गठबंधन की कल फिर बैठक होगी।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, बहुमत आने दीजिए- उसके बाद फैसला होगा।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन का कहना है कि गोवा आप प्रमुख अमित पालेकर को बनस्टारिम कार दुर्घटना मामले में अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पालेकर ने कहा कि यह बिल्कुल गंदी राजनीति है और इससे ज़्यादा कुछ नहीं है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरु हो गई है। बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच मंथन जारी है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। आमतौर पर बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है या फोन पर जानकारी दी जाती है। पता नहीं क्या महत्वपूर्ण स्थिति आ गई है कि संसद अचानक बुलाई जा रही है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं और जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां बीजेपी की हालत खराब है। इस स्थिति से खुद को कैसे बचाया जाए और लोगों को फिर से कैसे गुमराह किया जाए, इसके लिए उन्होंने यह विशेष सत्र बुलाया है। अगर हमें मौका मिला तो हम साबित कर देंगे कि यह 'अमृत काल' नहीं बल्कि 'गर्त काल' है। अगर सरकार में हिम्मत है तो वह चीन और मणिपुर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करे, जेपीसी के गठन की हमारी मांग स्वीकार करे।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
मोदी सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का संकेत है। उसी तरह की घबराहट जो तब हुई थी जब मैंने संसद में अडानी पर बात की थी, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द करनी पड़ी। इसलिए, मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले पीएम के बहुत करीब हैं। जब भी आप अडानी मामले को छूते हैं, तो पीएम बहुत असहज और घबरा जाते हैं।''
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह में वित्तीय गड़बड़ी के ताजा खुलासों पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने अडानी समूह द्वारा गलत तरीके से शेयर के दाम बढ़ाने, गलत तरीके से अपनी ही कंपनी के शेयर खरीदने, समूह में चीनी नागरिक चांग-चुंग ली और नासिर अली शाबान अली जैसे विदेशी लोगों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भाग रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जेपीसी का गठन होना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहला सवाल उठता है- ये पैसा किसका है? ये अडानी का है या किसी और का? इसके पीछे का मास्टरमाइंड विनोद अडानी नाम का एक सज्जन है जो गौतम अडानी का भाई है। पैसे की इस हेरा-फेरी में दो अन्य लोग भी शामिल हैं। एक सज्जन हैं जिनका नाम नासिर अली शाबान अहली है और दूसरे एक चीनी सज्जन हैं जिनका नाम चांग चुंग लिंग है। तो, दूसरा सवाल उठता है - इन दो विदेशी नागरिकों को उन कंपनियों में से एक के मूल्यांकन के साथ खेलने की अनुमति क्यों दी जा रही है जो लगभग सभी भारतीय बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करती है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर ताजा खुलासों पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि सेबी की जांच में अडानी को जिस अधिकारी ने क्लीनचिट दी, अडानी ने एनडीटीवी में उसे निदेशक बना दिया है। इससे साफ है कि जांच क्या और कैसी हुई। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आश्चर्य की बात यह है कि जिस सज्जन ने जांच की है, वह आज अडानी के कर्मचारी हैं। यह आपको उस जांच की प्रकृति के बारे में क्या बताता है जो सज्जन ने की थी? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कोई जांच नहीं हुई और जांच न होने का एकमात्र कारण यह है कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि कोई जांच हो। अडानी किसी जांच को नहीं रोक सकते, प्रधानमंत्री कर सकते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जो भारत की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है, खासकर इसलिए क्योंकि अब जी20 हो रहा है और भारत और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले पर ताजा खुलासों पर एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने अडानी समूह की वित्तीय गड़बड़ियों और शेयर के दाम बढ़ाने के आरोपों के साथ समूह में विदेशी लोगों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भाग रही है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट को यह बताने पर कि जम्मू-कश्मीर चुनाव कभी भी हो सकते हैं, जेडीयू की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष GM शाहीन ने कहा, "पिछले 4 साल से भारत सरकार यही बोल रही है कि वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने जा रहे हैं, लेकिन कब चुनाव होंगे, किस वक्त होंगे ये कहना फिलहाल नामुमकिन है क्योंकि केंद्र की किसी भी ऐसी बात पर विश्वास करना गलत होगा जब तक कि व्यावहारिक रूप से कुछ हमारे सामने नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि केंद्र इस समय जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के मूड में है।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
संसद के विशेष सत्र पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि संसद के इतिहास में त्योहार के समय कभी कोई सत्र नहीं हुआ है। अब इन्होंने जिन दिनों गणपति उत्सव मनाया जाता है, उन दिनों संसद का सत्र रखा है। यह इनका हिंदुत्व है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
दिल्ली में 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र और नारे लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि भित्तिचित्र 26 अगस्त की शाम को चित्रित किया गया था और मामला बिना किसी विशेष इनपुट के पांच दिन से भी कम समय में सुलझा लिया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है- प्रीतपाल सिंह को फरीदकोट से उठाया गया था और उसका साथी राजविंदर भी फरीदकोट का रहने वाला है। प्रीतपाल एक साल से अधिक समय से सोशल मीडिया के जरिए गुरपतवंत सिंह पन्नून के संपर्क में था। पन्नून ने उन्हें 7000 डॉलर देने का वादा किया था...उन्हें 3500 डॉलर पहले ही मिल चुके थे। उन्होंने उसे (प्रीतपाल को) अलग से एक लाख रुपये भी भेजे क्योंकि उसके घर पर कोई बीमार था।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
सीपीआई नेशनल काउंसिल के सचिव बिनॉय विश्वम ने कहा कि हम बदलाव के एक बड़े रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और INDIA गठबंधन बदलाव के लिए खड़ा है। जब बीजेपी और एनडीए अडानी के लिए बलि का बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमने भारत के लोगों के लिए मुक्ति का रास्ता खोजने की कोशिश की।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई के एक होटल पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में विपक्षी दल इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
घोसी विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने मन बना लिया है और वहां के उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। घोसी आने वाले भाजपा नेताओं के चेहरे पर यह झलक रहा है कि उन्हें वहां चुनाव में वोट नहीं मिलेगा। घोसी की जनता परिवर्तन लाएगी।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, "बैठक का एजेंडा तय करने के लिए INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं। राहुल गांधी इस (अडानी) मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने फरवरी में 20,000 करोड़ रुपए के बारे में पूछा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कोई जांच नहीं हो रही है, ये अवैध लेनदेन हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राहुल गांधी ने जो सवाल उठाया है वह प्रासंगिक है, पीएम को इसका जवाब देना होगा।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, "समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। INDIA का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
लोकसभा से अपना निलंबन रद्द होने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैंने नियमों के मुताबिक अपनी बात सदन में रखी। भाषा समझने में कोई ग़लती हो सकती है, अगर मेरा सपष्टीकरण लिया जाता तो मैं वहां स्पष्टीकरण देता लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए मेरे ऊपर आक्रामक और हमलावर हो रहे थे। सदन में कांग्रेस के खिलाफ जिस तरह से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह रिकॉर्ड में है। इस बारे में कौन सोचेगा?
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि तीन चुनाव होने हैं। पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था लागू की गई है। सबसे पहले चुनाव पंचायतों के होंगे। लेह हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव खत्म हो गए हैं और कारगिल के लिए सितंबर में चुनाव होंगे।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
CPI महासचिव डी राजा ने कहा, "INDIA गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और बीजेपी को हराना है। देश बहुत संकट में है। देश अनेक संकटों में है और देश को बीजेपी-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है। विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 27 अगस्त को दिल्ली के 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारों के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें। हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे। (इंडिया ब्लॉक के पीएम) पीएम मोदी से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक पर राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा और हम कह सकेंगे कि हम इस देश को वापस पटरी पर ला रहे हैं। हर पार्टी अपने नेता को शीर्ष पर (पीएम पद) देखना चाहती है लेकिन सभी को संयुक्त बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद मोरीगांव जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। जिले के कम से कम 105 गांव प्रभावित हैं और मोरीगांव जिले में 3059 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र बाढ़ के पानी में डूब गया है।
असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कहा, "बाढ़ के पानी से राज्य भर में लगभग 22,000 हेक्टेयर फसल क्षेत्र डूब गया है। हमारी सरकार हमारे किसानों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले प्रभावित किसानों को सरकार से कुछ नहीं मिलता था, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है। हम सभी जिलों के साथ समन्वय कर रहे हैं।"
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मोहनलालगंज में नाबालिग को अगवाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पेड़ से लटकाकर किशोरी की हत्या की भी कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
विपक्षी गठबंधन INDIA की आज से दो दिवसीय बैठक मुंबई में शुरू होगी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें गठबंधन के संयोजक और 2024 चुनाव की रणनीति समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Aug 2023, 8:06 AM IST