हालात

बड़ी खबर LIVE: ‘कोवैक्सीन’ के आपात उपयोग की मंजूरी के लिए भारत बायोटेक ने मांगी इजाजत

भारत बायोटेक ने अपने कोरोना वायरस के वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के यहां आवेदन दिया है। हाल ही में यह वैक्सीन तब चर्चा में आई थी, जब ट्रायल में इसका टीका लेने के बावजूद हरियाणा के मंत्री अनिल विज संक्रमित हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली के द्वारका में नाले से जानवरों की कटी लाश मिली, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन की सीमा में एक नाले में मवेशियों के कटे हुए शव मिले हैं। पशु चिकित्सक, फोरेंसिक और क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

झारखंड में आज कोरोना के 179 नए केस मिले, दो मरीजों की मौत, 214 हुए ठीक

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2214 नए केस मिले, 48 मरीजों की हुई मौत

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 1307 नए केस मिले, 10 संक्रमितों की मौत

'कोवैक्सीन' के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए भारत बायोटेक ने मांगी इजाजत

भारत बायोटेक ने अपने कोरोना वायरस के वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के यहां आवेदन दिया है। हाल ही में यह वैक्सीन तब चर्चा में आई थी, जब ट्रायल में इसका टीका लेने के बावजूद हरियाणा के मंत्री अनिल विज संक्रमित हो गए।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर की बात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बीजेपी में शामिल हुई तेलगू अभिनेत्री से नेता बनीं विजयाशांति ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से की भेंट

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 739 नए केस मिले, कुल केसों की संख्या 45,697 पहुंची

अनिल विज ने प्रचार के लिए टीका लिया और अब संक्रमित होने पर डोज पर भाषण दे रहे हैंः दिग्विजय सिंह

मुंबई में कोरोना के 544 नए केस, 1600 मरीज ठीक हुए

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख नए कृषि कानूनों को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नए कृषि कानूनों ने देश को संकट में झोंक दिया है। इसे जितनी जल्दी हो वापस ले लेनी चाहिए।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

गुजरात में आज कोरोना के 1380 नए केस, 14 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 998 नए केस, 11 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3075 नए केस, 40 की मौत

त्रिपुरा में कोरोना के 6 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 32897 हुई

राजस्थान में कोरोना से 19 और लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 1927 नए केस

दिल्लीः व्यापारियों का ऐलान- किसानों के भारत बंद के समर्थन में कल बंद रहेंगी सभी मंडियां

पंजाब में कोरोना के 620 नए केस, 886 मरीज ठीक हुए, 19 की मौत

हिमाचल प्रदेश: सोलन की एक फैक्ट्री में आग, एक की मौत, अभी तक 3 लोगों को बचाया गया

गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन बेहद गंभीर, फरीदाबाद और गुड़गांव में बहुत खराब

मणिपुर में आज कोरोना के 152 नए केस, 149 लोग ठीक हुए, 3 की मौत

किसानों के समर्थन में अवार्ड वापस करने वालों को एमपी मंत्री ने बताया देश का दुश्मन

तमिलनाडु में कोरोना के 1312 नए केस, 16 की मौत, 1389 मरीज ठीक हुए

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 280 नए केस आए सामने, 9 और लोगों की गई जान

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3272 नए केस, 4705 मरीज ठीक हुए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1674 नए केस, 63 की मौत, अब तक 9706 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 316 नए केस, 5 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1674 नए केस, 63 की मौत

'ऑनलाइन शिक्षण के आधार पर यूजी और पीजी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करना ठीक नहीं'

ओडिशा सरकार ने कहा, “ऑनलाइन शिक्षण के आधार पर यूजी और पीजी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करना ठीक नहीं है, क्योंकि अधिकांश छात्र ऑनलाइन शिक्षण का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हैं।”

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

बीजेपी सांसद का आरोप, प्रदर्शन में बंगाल पुलिस के फेंके बम से कार्यकर्ता की मौत

बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान ममता की पुलिस द्वारा फेंके गए देसी बम के धमाके में एक पार्टी कार्यकर्ता उलेन राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

बीजेपी नेता सुशील मोदी बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

सिलीगुड़ी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर दागे गए आंसू गैस के गोले

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की तोप का इस्तेमाल किया। बीजेपी सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गए। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

पीएम मोदी कल वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 में उद्घाटन भाषण देंगे

कर्नाटक के बेंगलुरू में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन, इंटर्नशीप पर स्थिति साफ करने की मांग

कर्नाटक रेजिडेंट डॉक्टर्स संघ ने आज बेंगलुरु के मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से उनकी इंटर्नशिप और कोविड भत्ते पर स्पष्टता देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में शामिल डॉ. धीरज ने कहा, “हमने कोरोना महामारी से पहले अपनी इंटर्नशिप शुरू की थी। 9 महीने से ज्यादा हो गए हैं। हमें नहीं पता कि हमारी इंटर्नशिप कब खत्म होगी या हमें सर्टिफिकेट या कोविड का भत्ता कब मिलेगा। अंतिम परीक्षा करीब है और हमारे भविष्य के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है।"

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में संदिग्ध आतंकी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू

सीएम ममता बोलीं- बंगाल के लोग उन लोगों के आगे कभी नहीं झुकाएंगे सिर, जिन्होंने की गांधी की हत्या

पश्चिम मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और आरएसएस पर इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग कभी भी उन लोगों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

पांच लोगों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

दिल्ली में डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा, “सुबह 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो पंजाब से हैं और तीन कश्मीर से। इनके पास से 3 पिस्टल, दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये मिले हैं। इनकी गिरफ्तारी दिखाती है कि किस तरह से ISI खालिस्तान आंदोलन को कश्मीर आतंकवाद से जोड़ रही है। पंजाब के जो दो लोग हमने पकड़े हैं, ये बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे।”

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा, “नोटबंदी के बाद ड्रग से टेरर फंडिंग का रास्ता अपनाया गया है। ड्रग अफगानिस्तान ने लाए जाते हैं जहां ISI की मौजूदगी है और इस ड्रग को भारत में बेचते हैं जिससे आए पैसे का इस्तेमाल टेरर फंडिंग में होता है।”

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

चेन्नई: बाढ़ से प्रभावित लोगों को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राहत सामग्री बांटी

चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कोलाथुर के अंबेडकर नगर में राहत सामग्री बांटी।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस स्थिति रिपोर्ट पेश करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में स्थिति रिपोर्ट पेश की मांग करते हुए सीबीआई को निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

न्यूज़ एंकर अमिश देवगन को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका

सुप्रीम कोर्ट से न्यूज़ एंकर अमिश देवगन को झटका लगा है। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अमिश देवगन पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है।

कोर्ट ने न्यूज एंकर द्वारा जांच में सहयोग करने की स्थिति में उन्हें बलपूर्वक कार्रवाई से संरक्षण को मंजूरी दी। न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और संजीव खन्ना की पीठ ने विभिन्न राज्यों में अमिश देवगन के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को राजस्थान के अजमेर में स्थानांतरित किए जाने का आदेश दिया।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर दिया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और यह 5 सालों में पूरी होगी।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

हिमाचल: सोलन में कारखाने में लगी भीषण आग में के एक व्यक्ति झुलसा, आग पर पाया गया काबू

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में आज तड़के भीषण आग लग गई। एसपी रोहित मालपानी ने बताया, “आग में एक व्यक्ति झुलसा है। आक पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।"

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

ओडिशा में कोरोना के 368 नए केस आए सामने, 7 लोगों की मौत

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर SC का केंद्र को आदेश- बिना फैसला आए न हो निर्माण या तोड़फोड़

सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक हम कोई फैसला ना सुना दें, तबतक कोई निर्माण या कुछ भी तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि आपने प्रेस रिलीज जारी कर निर्माण की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आगे इस पर कोई काम नहीं होना चाहिए।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा लिंक रोड को बंद किया गया

गौतमबुद्ध द्वार के पास किसानों के विरोध के देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा लिंक रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि दिल्ली आने के लिए वह नोएडा लिंक रोड का इस्तेमाल करने से बचें। लोग डीएनडी का इस्तेमाल करें।”

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

किसान आंदोलन के बीच डीएनडी पर ट्रैफिक जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम जाम लगा है।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी बोले- ‘अदानी-अंबानी कृषि कानून’ रद्द करने होंगे, और कुछ भी मंजूर नहीं!

किसानों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अदानी-अंबानी कृषि कानून’ रद्द करने होंगे, और कुछ भी मंजूर नहीं!”

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

देश में 6 दिसंबर तक कोरोना के कुल 14,77,87,656 सैंपल टेस्ट किए गए

देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए के सामने, 391 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32,981 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 96,77,203 हुई। 391 नई मौतों बाद कुल मौतों की संख्या 1,40,573 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,96,729 है। 39,109 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 91,39,901 हो गई है।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर डंटे किसान

जम्मू-कश्मीर: जम्मू में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर के जम्मू में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। लोग बाजल्टा के सरकारी हाई स्कूल में मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

तेलंगानाम में कोरोना के 517 नए केस आए सामने, दो लोगों की मौत

सीरम ने कोरोना वैक्सीन की आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मांगी इजाजत

कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है। भारत में कोरोना वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने कोविल्ड वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इजाजत देने की मांग की है। इसका मतलब यह है कि सीरम ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है। जैसे ही जीसीजीआई से उसे इजाजत मिलेगी वह वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू कर देगी।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

प्रियंका गांधी ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया, सीएम योगी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी सरकार के पास 20,000 करोड़ का नया संसद महल और 16,000 करोड़ का पीएम के लिए स्पेशल जहाज खरीदने का पैसा है। लेकिन यूपी के गन्ना किसानों को 14000 करोड़ भुगतान कराने का पैसा नहीं है। 2017 से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ा है। यह सरकार केवल अरबपतियों के बारे में सोचती है।”

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा

मिजोरम में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,936 है जिसमें 202 सक्रिय मामले, 3,728 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं।

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST

दिल्ली-NCR में कोहरे की चादर छाई

पीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे

राजस्थान में शादी के दिन दुल्हन पाई गई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन कर कोविड सेंटर में रचाई शादी

राजस्थानके बारां के शाहाबाद में दुलहन की कोरोना रिपोर्ट शादी वाले दिन पॉजिटिव आने के बाद जोड़े ने सभी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुएPPE किट पहन कर केलवाड़ा कोविड सेंटर मेंशादी की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Dec 2020, 8:01 AM IST