पुलिस ने गुरुवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिसने हाल ही में एक अंतर-धार्मिक विवाह किया था। हैदराबाद में बुधवार रात बिलापुरम नागराजू की उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी गई, जो दूसरे समुदाय से था।
राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने 24 घंटे के भीतर मामले में सफलता की घोषणा करते हुए कहा कि अश्रीन सुल्ताना के भाई सैयद मोबिन अहमद और बहनोई मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोटरबाइक पर अपनी पत्नी के साथ जा रहे नागराजू को सरूरनगर थाना क्षेत्र के जीएचएमसी कार्यालय के पास रास्ते में ले जाकर उन पर हमला कर दिया।
एक कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई, जब हमलावरों ने उन्हें लोहे की रॉड से मारा और उन्हें चाकू मार दिया। नृशंस हत्या का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
एक सामाजिक कार्यकर्ता ने गुरुवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ अशांति पैदा करने के प्रयास के लिए देशद्रोह का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने और उनकी मूवमेंट्स पर रोक लगाने की मांग की गई है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष हेमंत पाटिल द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी देने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राज्य सरकार की एक योजना 'लोकखिर भंडार' के तहत चेक वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम, (जिसके तहत राज्य में 25 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की सभी महिलाएं 500 रुपये से 1,000 रुपये तक के मासिक भुगतान के लिए पात्र हैं) में कहा, "केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि कर रही है। ऑटो ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने लोगों के जीवन को दयनीय बना दिया है। अब केंद्र सरकार कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जीवन रक्षक दवाओं के दाम भी बढ़ा रही है, जो हाल के दिनों में दो बार बढ़ाए गए हैं।"
इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि मीडिया और विपक्ष का एक वर्ग महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की कुछ छिटपुट घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को गैंगस्टर अबू सलेम की उस याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत और पुर्तगाल के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार, उसकी जेल की अवधि 25 साल से अधिक नहीं हो सकती।
अबू सलेम का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता ऋषि मल्होत्रा ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दलील दी कि भारत सरकार द्वारा पुर्तगाल सरकार को आश्वासन दिया गया था कि अबू सलेम को मृत्युदंड नहीं दिया जाएगा और उन्हें 25 साल से अधिक की सजा भी नहीं दी जाएगी, लेकिन, उन्हें मुंबई सीरियल बम धमाकों में दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को एक चट्टान से गिरकर सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उरी सेक्टर में गश्त के दौरान चट्टान से गिरकर पैरा अधिकारी मेजर रघुनाथ घायल हो गए।
एक सूत्र ने कहा, "उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।"
--आईएएनएस
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
शत्रु संपत्ति के मामले में सवा दो साल से जेल में बंद आजम खान की जमानत अर्जी के मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने फैसला सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट अगले हफ्ते तक किसी भी अपना फैसला सुना सकती है।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “आज 1947 जैसे हालात देश में धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं। यह बहुत खतरनाक है। यह सभी धर्मों के लिए एक आम राष्ट्र है, इसकी सुंदरता इस भाईचारे में है। अगर भाजपा इसे अपने एजेंडे के अनुसार चलाती है, न कि संविधान के अनुसार, तो आने वाले समय में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
जोधपुर में तीन मई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाथेर ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
MNS प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि मैं उन्हें अयोध्या में प्रवेश न करने दूं। मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते, तब तक उनसे न मिलें।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों ने बवाल किया है। बैरक नंबर 13 में कुछ कैदियों ने जेल कर्मचारियों द्वारा अपने बैरक में तलाशी का विरोध किया। बहस के बाद कुछ कैदियों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक जेल अफसर समेत चार कैदी घायल हो गए। इनमें से दो को डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पित गैंगस्टर अबू सलेम की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसमें यह मुद्दा उठाया गया था कि भारत और पुर्तगाल के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार, उसकी जेल की अवधि 25 साल से अधिक नहीं हो सकती है।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा 12 दिन बाद जेल से बाहर आ गई हैं। उनके पति रवि राणा भी आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे। राणा दंपति की ओर से बोरीवली कोर्ट में आज 50-50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया गया। मुंबई सेशन कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को शर्तों के साथ बुधवार को जमानत दे दी थी।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा, “हमने तय किया है कि जिन 100-150 मंडियों को गेहूं नहीं मिलता है, वे आज से बंद हो जाएंगी। पंजाब के किसानों के साथ हमारा हर अनाज खरीदने का वादा जारी रहेगा।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के ललितपुर जाएगा।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा, “इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मधुबन थाने में FIR दर्ज की है।”
एसपी ने आगे कहा, “पता चला है कि ये फिरोजपुर से सप्लाई लेकर आए थे और आदिलाबाद(तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी। तीन आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, “जो भी धार्मिक स्थलों पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लाउडस्पीकर लगवाना चाहते हैं उनको अनुमति लेनी चाहिए। कानून सबके लिए एक है और सबको मानना चाहिए। अगर कोई गलत तरीके से उग्र आंदोलन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
राजस्थान के जोधपुर के एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा, “इस घटना में सरदारपुरा पश्चिम थाना में 14 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 3 मामले पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए। मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया है।”
उन्होंने कहा, “हम मामले की बहुत गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इस मामले में जो भी व्यक्ति शामिल था वो बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं। हम मामले की तह तक जाना चाहते हैं और यह जानना चाहते है कि क्या ये कोई बड़ा षडयंत्र था।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
प्रेस से बात करेत हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, “2 अक्टूबर से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा। बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ये (बीजेपी) सब जगह आग लगा रहे हैं। एजेंडा बना रहे हैं, लड़ने दे रहे हैं। इनकी दंगे भड़काने की योजना थी, करौली, उसके बाद जोधपुर में, राजगढ़ में इनका अपना बोर्ड है वहां पर भी, हम लोगों ने पूरा प्रयास करके समय पर कार्रवाई की, गिरफ़्तारियां की गई, आरोपी भागते फिर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने तय कर रखा है कि किसी भी कीमत पर राजस्थान में हिंसा नहीं होने देंगे, इनकी हरकतों का मुकाबला करेंगे।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
चेन्नई में विग्नेश हिरासत में मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि उसके शरीर पर 13 चोटें थीं, जिनमें 12 घाव शामिल थे।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
इंदौर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “भारत की सभी भाषा महत्वपूर्ण हैं, सभी का भाव एक है। विविधता में एकता हमारा डीएनए है। हिन्दी हमारी राजभाषा है, हिन्दी एक महत्वपूर्ण भाषा है लेकिन बाकी सभी भाषा भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।”
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पिछले 2 वर्षों में कोविड के कारण प्रभावित आम व्यापारियों की स्थिति अब सामान्य हुई है। एक स्थानीय व्यापारी ने बताया,"पिछले साल की तुलना में आम की मांग में 60% की बढ़ोतरी हुई है।हमने राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, UP में आमों का निर्यात फिर से शुरू किया है।"
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
राजस्थान के जोधपुर शहर में कर्फ्यू जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर पुलिस की तैनाती की गई है। तस्वीरें आज सुबह की हैं।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, अब सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के होगी। साउथ मुम्बई की करीब 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं की बुधवार देर रात को बैठक हुई। मीटिंग में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अब सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के ही दी जाएगी।
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 May 2022, 7:55 AM IST