भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आधी रात को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 10 मई तक बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और पुलिस को निर्देश दिया है कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। यह जानकारी बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने दी है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लापता बताए जा रहे हैं।
सरसावा थाना क्षेत्र के अंबाला रोड पर सरसावा के पास गांव सोरोना बलबंतपुर के जंगल में स्थित किरन फायर वर्क्स नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट हो गया। हादसे के समय वहां पर काम कर रहे 12 से अधिक मजदूर फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही 5 दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया गया और आग से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। जबकि हादसे में चार लोगों की आग से झुलसकर मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कार्तिक सैनी (17 ) पुत्र योगेन्द्र सैनी, सागर (22) पुत्र राजेश निवासी बलबंतपुर और फैक्ट्री मालिक राहुल कुमार (32), वंश (24) निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में आईआईएम नागपुर के स्थायी कैंपस का उद्घाटन करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे।"
600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया 132-एकड़ का परिसर कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में पुलिस ने शनिवार को दो हिरणों की हत्या करने वाले शिकारियों के छह सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया। गिरोह ने एक कार में भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने नाटकीय पीछा करने के बाद उन्हें दबोच लिया। इनके पास से दो मृत हिरण, दो कार, एक एयर राइफल और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
हैदराबाद के शिकारियों के एक समूह ने शुक्रवार देर रात लिंगमपल्ली के पोलकम्पेट वन क्षेत्र में दो हिरणों की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक पुलिस गश्ती दल ने शनिवार सुबह इयालापुर गांव के पास पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पाया और उन्हें अपनी पहचान बताने के लिए कहा। समूह घबरा गया और दूसरी कार को पीछे छोड़कर एक कार में भागने की कोशिश की। कुछ दूर चलने के बाद कार टूट गई, जिससे वे वाहन छोड़कर फरार हो गए। शिकारियों में से एक को एक किसान ने पकड़ लिया, जिसने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुक्रवार को झारखंड और अन्य स्थानों छापेमारी के सिलसिले में एक बड़े घटनाक्रम में सुमन कुमार नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने शुक्रवार को कुमार के परिसर से 19.31 करोड़ रुपये और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।
कुमार आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल के सीए हैं। वह सिंघल के पति का हिसाब-किताब भी संभालता है। ईडी ने शुक्रवार सुबह 18 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के दो साल के अंतराल के बाद, 79,237 भारतीय मुसलमान हज-2022 तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे, जो जुलाई से शुरू होगी। अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 56,601 भारतीय मुसलमान हज यात्रा-2022 के लिए भारतीय हज समिति के माध्यम से और 22,636 मुस्लिम हज समूह के आयोजकों (एचजीओ) के माध्यम से यात्रा पर जाएंगे। एचजीओ की पूरी प्रक्रिया को भी पारदर्शी और ऑनलाइन कर दिया गया है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा है कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की राष्ट्रीय जलमार्ग 1 परियोजना पर विचार करने की गुंजाइश नहीं है क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में पहले ही अपना फैसला सुना चुका है। राष्ट्रीय जलमार्ग 1 परियोजना गंगा नदी में प्रयागराज से हल्दिया के बीच बनाई जा रही है।
एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ इस परियोजना के पर्यावरण प्रभाव आंकलन से संबंधित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
बिहार के अररिया जिले के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत में शनिवार को परमान नदी में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन किशोरियों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या छह निवासी मोहम्मद रफीक परमार नदी के पार अपने खेत में काम कर रहे थे।
इसी क्रम में शनिवार को दोपहर रफीक की पुत्री गाजिया प्रवीण तथा आशिया खातून और रफीक के रिश्तेदार की बेटी फारबिसगंज के सिमराहा थाना क्षेत्र के रुखसार प्रवीण खाना पहुंचाने नदी पार कर खेत गई।
लौटने के क्रम में दोपहर करीब 12 बजे नदी पार करते समय गहरे पानी में जाकर एक बहन डूबने लगी। इसके बाद अन्य दोनों बहने भी उसे बचाने के क्रम में गहरे पानी में उतर गईं।
पास खेत में काम करने वाले मजदूर जब तक लड़कियों को नदी से निकाल पाते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। पंजाब की मोहाली कोर्ट ने शनिवार को बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिए हैं कि तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर पेश किया जाए।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहाली कोर्ट ने पंजाब पुलिस से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने को कहा है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
IMD के मुताबिक एक कम तीव्रता वाला चक्रवात आ भी सकता है और नहीं भी, लेकिन हमने तब भी 30 जिलों के अग्निशमन यूनिट को अलर्ट कर दिया है। दक्षिणी जिलों में ज्यादा असर पड़ सकता है इसलिए हमने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिल्ली में युवा कांग्रेस ने हल्ला बोला है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
किन्नौर जिले में निर्माणाधीन टिडोंग पनबिजली परियोजना की एक सुरंग में शनिवार को पांच श्रमिक फंस गए, जिसमें तीन को बचा लिया गया है। वहीं, दो अभी लापता हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। हुड्डा को कांग्रेस द्वारा चिंतन शिविर के लिए गठित किसान एवं कृषि समिति का संयोजक बनाया गया था।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “एमएसपी से कम फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए। एमएसपी की गारंटी मिले। इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं। देशभर से कई राज्यों से किसान नेता यहां मुलाकात के लिए आए और अपने सुझाव दिए।”
उन्होंने कहा, “मैंने किसानों की समस्याओं के बारे में किसान नेताओं को सुना है। मैंने उनसे सुझाव लिए हैं। हमारा चिंतन शिविर होगा, किसानों और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए मुझे संयोजक नियुक्त किया गया है। इसलिए, हम एक अवधारणा पत्र का मसौदा तैयार करेंगे और चर्चा करेंगे।”
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर हैं। 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी की आत्मा उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो अन्याय के खिलाफ निस्वार्थ लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। एनएसयूआई के 18 छात्र नेताओं से मिलने के लिए चंचलगुडा जेल जा रहा हूं, जिन्हें टीआरएस सरकार ने शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए अवैध रूप से गिरफ्तार किया है।”
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने कहा, “तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। मामले को मंगलवार, 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था। इसलिए, मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली कोर्ट का सर्च वारंट दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद, तेजिंदर बग्गा को पीपली के पास से उनको अपनी हिरासत में लिया था। कल शाम को उनको कोर्ट में पेश किया गया था। आज पंजाब सरकार ने दो आवेदन कोर्ट में दिए हैं जिसकी कॉपी हमारे पास आई हैं। इसकी भी सुनवाई मंगलवार को होगी।”
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज BRO मित्र राष्ट्रों में भी अपनी सेवाएं देकर उन्हें हमसे जोड़ने का काम भी कर रहा है। पिछले 6 दशकों से BRO सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास का एक मज़बूत स्तंभ बना हुआ है। 1960 में 2 प्रोजेक्ट से बढ़कर अब ये 18 प्रोजेक्ट तक पहुंच गया है।”
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, देश की बड़ी समस्या महंगाई है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रमुक नेता प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री इस पर नहीं बोल रहे। उनके मुद्दे महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस है। सिलेंडर के दाम, बेराजगारी कितनी बढ़ गई। यूक्रेन-रूस अपना देख लेंगे उस पर बात करने की जरूरत नहीं है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में डीएमके सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर चेन्नई के मरीना बीच में पूर्व सीएम एम करुणानिधि और डीएमके संस्थापक-पूर्व सीएम सीएन अन्नादुरई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे सीपी को लिखे पत्र मेंमनसे की पुणे इकाई ने पुलिस को चेतावनी दी कि उन्हें शहर की सभी मस्जिदों के मौलवियों से लिखित आश्वासन लेना चाहिए कि उन्होंने लाउडस्पीकर पर अजान बंद कर दी है। आश्वासन नहीं मिला तो थानों के सामने हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रहने वाली बिजली मैकेनिक की बेटी ने ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता है। पिता दीपक यादव ने बताया, “हम बहुत खुश हैं। स्कूल के दिनों से ही उसने काफी पदक जीते थे। हमें उम्मीद है कि वे एक दिन भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाएगी।”
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल किया।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
देश की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
राजस्थान के जोधपुर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू को 8 मई तक बढ़ा दिया है। शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। हम लोगों से ज़िला और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एलआईसी कार्यालय की इमारत में आग लग गई है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान पहले रात 8 बजे के बाद तीर्थयात्रियों को चलना मना था, क्योंकि ड्राइवर थक जाते हैं। इस बार ये देखते हुए कि यात्री ज्यादा हैं, रात 8 बजे की जगह रात 10 बजे तक यात्रा की अनुमति होगी। सुबह 4 बजे से फिर से चलने की अनुमति होगी।
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 May 2022, 7:53 AM IST