जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गंभीर रूप से घायल देखा गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी की पहचान हरमैन गांव के साहिल बशीर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे अपने गांव में गंभीर हालत में देखा।
पुलिस सूत्रों ने कहा, "कुछ स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसे गोली कैसे लगी। वह 12 अक्टूबर को आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था और हमारी सूची में था।"
आईएएनएस
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और लगातार घाटे को देखते हुए बस किराए में 25-30 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने जा रहा है। बस किराए में संशोधन के प्रस्ताव पर रविवार को परिवहन मंत्री पी. अजय कुमार ने टीएसआरटीसी के अध्यक्ष बाजीरेड्डी गोवर्धन के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस प्रस्ताव पर फैसला मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव करेंगे। इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पेश किए जाने की संभावना है।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
तेलंगाना निषेध एवं आबकारी विभाग ने हाल ही में मेडचल मलकाजगिरि जिले में दो करोड़ रुपये की दवाओं की जब्ती की जांच तेज कर दी है। अधिकारियों ने आरोपी के घरों और चिंतल, बावाजीपल्ली और नागरकुरनूल में अन्य परिसरों पर छापेमारी की। इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई।
अधिकारियों ने 23 अक्टूबर को मेडचल मलकाजगिरि जिले में तीन अलग-अलग जगहों से मेफ्रेडोन को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
आबकारी अधिकारियों ने 4.92 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ और एक कार जब्त की थी।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
क्रूज ड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन आर्यन नहीं पहुंचे। आर्यन खान को हल्का बुखार है जिस वजह से वो एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंच पाए।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की उनके घर पर गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद, राज्य के पूर्वी मिदनापुर जिले के भगवानपुर में एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है। भाजपा इस हत्या के लिए जहां तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने अपने उपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्म परिवर्तन रैकेट के मास्टरमाइंड उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। एटीएस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अब्दुल्ला को रविवार को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। उससे फंडिंग के स्रोतों और अन्य आरोपियों से संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि अब्दुल्ला धर्म परिवर्तन रैकेट में गहराई से शामिल था और धर्म परिवर्तन करने वालों को पैसे बांटने के लिए जिम्मेदार था।
वह अपने पिता उमर गौतम, जहांगीर आलम, कौसर और फराज शाह समेत अन्य आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रहा था. वह इस्लामिक दावा सेंटर से भी जुड़ा था।
वह अपने खातों में उन्हीं सूत्रों से धन प्राप्त करता पाया गया था जहां से उसके पिता को धन प्राप्त हुआ।
आईएएनएस
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
केरल पुलिस ने रविवार को एक माओवादी नेता को कन्नूर जिले के वालपट्टनम में गिरफ्तार किया, जब वह दो अन्य लोगों के साथ एक वाहन में यात्रा कर रहा था। उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है।
उस व्यक्ति को राघवेंद्र, गौतम और मुरुकेसन के नाम से जाना जाता है। वह 2016 में मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के जंगलों में हथियार प्रशिक्षण आयोजित करने वाले माओवादी से संबंधित एक मामले में वांछित था।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने नियमित निरीक्षण के तहत वाहन को रोक लिया और जैसे ही पुलिस जांच शुरू हुई, माओवादी नेता ने नारेबाजी शुरू कर दी।
कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त, आर एलंगो ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली और हमने उसे हिरासत में लिया और पता चला कि वह तमिलनाडु का राघवेंद्र था। उसके पास दो आधार कार्ड थे और पूछताछ में पता चला कि एनआईए द्वारा वांछित व्यक्ति हैं। हमने तुरंत एनआईए को सूचित किया और राष्ट्रीय एजेंसी की एक टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।"
एलंगो ने यह भी कहा कि माओवादी इस बारे में ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है कि वह कन्नूर में क्यों था और साथ ही उसकी पिछली गतिविधियां क्या रही हैं।
एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि वह उन 19 माओवादी कार्यकर्ताओं में से एक है जिन पर एजेंसी ने जंगल में माओवादी झंडा फहराने और हथियारों के प्रशिक्षण से संबंधित मामले में आरोप लगाया था।
वह उस टीम का भी हिस्सा था जो केरल पुलिस की कुलीन थंडरबोल्ट टीम के साथ मुठभेड़ में लगी थी।
--आईएएनएस
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्रीगोपाल राय ने कहा, “पटाखे और पराली दोनों ने मिलकर हवा की स्थिति को खतरनाक बनाया। पटाखे का प्रदूषण कम हो जाएगा लेकिन पराली जलने की घटनाएं जब तक नहीं रूकती हैं, तब तक प्रदूषण का ख़तरा बना रहेगा। हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखकर तत्काल एक बैठक बुलाने को कहेंगे।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के अंदर प्रदूषण रोकने के लिए हमने 92 कंस्ट्रक्शन साइट को बंद करने का निर्देश दिया है और प्रदूषित इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
उत्तर प्रदेश में बीएसपी से निष्कासित लालजी वर्मा और रामअचल राजभर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने कहा, “साइक्लोन सर्किल है उसकी वजह से चेन्नई में भारी बारिश हुई है। तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर मानसून के कारण 9-11 नवंबर तक आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना भी है।”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
अखिलेश यादव ने कहा, “आपका मुख्यमंत्री ऐसा न हो जो लैपटॉप चलाना नहीं जानता हों। लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) ने लैपटॉप नहीं बांटे। कौन मानेगा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री लौपटॉप चला लेते हैं? लैपटॉप लेकर आओ, बुलडोजर लेकर मत आओ।”
उन्होंने कहा, “याद कीजिए नोटबंदी हुई थी और भाजपा ने कहा था कि भष्टाचार ख़त्म हो जाएगा, कालाधन आएगा। कितने साल हो गए (नोटबंदी को) क्या भष्टाचार खत्म हो गया? कितना कालाधन विदेश से वापस आया है?”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के साथ ही पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब गरीब हैं। जो पहले गरीब थे, अब कुचले जा रहे हैं। कहाँ गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “यहां बाहर से आए हुए बीजेपी के लोग धमकी देते हैं कि मैं उसको जेल में डालूंगा। क्या आप जेल के मालिक बन गए है? क्या आपके पास जेलों की चाबी हैं? आप कहते हैं अब उसका नंबर है, आपका भी नंबर आएगा, नंबर सबका आएगा। जब आपका नंबर आएगा तब आपके लिए रोने वाला कोई नहीं होगा।”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
आम आदी पाटी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा ने कहा, “दिल्ली के पास अपनी कोई नदीं तो है नहीं इसलिए पड़ोसी राज्यों से आने वाले पानी को हम 'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट' में साफ कर घरों तक पुंचाते हैं। यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है।”
उन्होंने कहा, “हरियाणा के जरिए यमुना में प्रदूषण इतना हो गया है कि 'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट' की क्षमता घटी है। कुछ इलाकों के अंदर पानी की सप्लाई में भी गिरावट देखी गई। कुछ देर में हमारा कार्यालय डिटेल बुलेटन जारी कर बताएगा कि कौन-कौन से इलाकों में पानी की कमी हो रखी है।”
उन्होंने कहा, “हरियाणा के जरिए यमुना में प्रदूषण इतना हो गया है कि 'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट' की क्षमता घटी है। कुछ इलाकों के अंदर पानी की सप्लाई में भी गिरावट देखी गई। कुछ देर में हमारा कार्यालय डिटेल बुलेटन जारी कर बताएगा कि कौन-कौन से इलाकों में पानी की कमी हो रखी है।”
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में चौंकाने वाला खुलासा करते हुएनवाब मलिक ने कहा कि मोहित कंबोज के साले के जरिए ट्रैप लगाई गई और वहां आर्यन खान को पहुंचाया गया। किडनैप कर 25 करोड़ की फिरौती मांगने का खेल हुआ। डील 18 करोड़ में हुई, 50 लाख रुपए उठाए गए पर एक सेल्फी ने खेल बिगाड़ दिया।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के जमात-उद-दावा के छह नेताओं को आतंक के वित्तपोषण मामले में लाहौर उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया है।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। एक बार फिर कोरना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 526 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले 24 घंटे में 392 मरीजों की जान गई है।
केंद्रयी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,845 हो गई है।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुलिस को एक शव का कंकाल और कुछ अवशेष मिले हैं। स्टेशन हाउस पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक बच्चा लापता था, जिसको ढूंढा जा रहा था। आज जगंल में शव का कंकाल और अवशेष मिले हैं। कल फॉरेंसिक में उसकी जांच होगी और पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।"
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
गुजरात के खेड़ा जिले के खेड़ा पुलिस स्टेशन में 25 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। इसमें ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और कारें शामिल थीं। सभी जलकर राख हो गए।
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Nov 2021, 7:55 AM IST