
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच आज सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया। समझौते के तहत कांग्रेस राज्य में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बनने के बाद बुधवार शाम दोनों दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने आज शाम लखनऊ में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा की। पांडे ने कहा कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
Published: undefined
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर सपा और अन्य दलों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस (यूपी में) 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस गठबंधन के तहत शेष 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के इच्छुक अन्य दल चुनाव लड़ेंगे।
Published: undefined
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सपा के साथ लोकसभा सीट के लिए हुए समझौते के तहत कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर सहित 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी। मिलीज जानकारी के अनुसार कांग्रेस को जो सीटें दी गई हैं, उनमें अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा के नाम शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined