हालात

महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है.. ममता ने कुप्रबंधन का लगाया आरोप, बीजेपी सरकार को घेरा

ममता ने विधानसभा में कहा कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने शव बरामद हुए? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है.. ममता ने कुप्रबंधन का लगाया आरोप, बीजेपी सरकार को घेरा
महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है.. ममता ने कुप्रबंधन का लगाया आरोप, बीजेपी सरकार को घेरा फोटोः सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि भगदड़ की घटनाओं में लोगों की मौत के कारण महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है। पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे। वहीं हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई।

Published: undefined

ममता बनर्जी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने (बीजेपी सरकार ने) मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया।’’ उन्होंन कहा, यह मृत्यु कुंभ है...मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है...कितने शव बरामद हुए हैं?...अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है...मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने क्या योजना बनाई?

Published: undefined

ममता बनर्जी ने कहा, "महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोग मारे गए। यूपी सरकार ने कितना मुआवजा दिया? भगदड़ में मरने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मेरी सरकार ने उनका पोस्टमार्टम कराया। अगर हमें मौत का सही कारण नहीं पता तो सरकार ने मुआवजा कैसे दिया? उस सरकार (यूपी की) ने मौत का कारण नहीं बताया।"

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने बीजेपी के विधायकों पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘बीजेपी विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन का बहिष्कार करते हैं।’’ बनर्जी ने मुस्लिम लीग से उन्हें जोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझ पर मुस्लिम लीग का सदस्य होने का आरोप लगाया गया। मैं इन निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करती हूं।’’

धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं धर्मनिरपेक्षता, सह-अस्तित्व और सभी समुदायों के विकास में विश्वास करती हूं।’’ बांग्लादेशी चरमपंथियों से संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए बनर्जी ने बीजेपी को सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेश के आतंकवादियों या कट्टरपंथियों से कोई संबंध है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’’

Published: undefined

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में अशांति के बावजूद बंगाल में शांति बनाए रखने का श्रेय अपनी सरकार को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अशांति के बावजूद, हमारी सरकार की वजह से ही बंगाल में शांति और सद्भाव कायम है।’’ अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन का मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "लोग अमेरिका से जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए? ऐसा निर्वासन क्यों हुआ? क्या प्रधानमंत्री ने विरोध किया? जयशंकर जी, आपने क्या किया?"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined