
महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 16 जनवरी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगर निकाय चुनावों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा की। आयोग ने कहा कि इन नगर निकायों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव 2022 की शुरुआत में ही होने थे।
Published: undefined
नगर निकाय चुनावों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की मुंबई में एक प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि पर्चों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2026 होगी।
Published: undefined
दिनेश वाघमारे ने कहा कि चुनाव चिन्हों का आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वाघमारे ने बताया कि महाराष्ट्र भर में फैले 29 नगर निकायों में मतदान 15 जनवरी को होगा और वोटों की गिनती इसके अगले दिन होगी और उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित इन 29 नगर निकायों में 2,869 सीटें चुनाव के लिए उपलब्ध हैं और राज्य के इन प्रमुख शहरी केंद्रों में 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। जिन प्रमुख नगर निकायों में चुनाव होने हैं, उनमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined