हालात

महाराष्ट्रः छत्रपति संभाजीनगर में दिवाली के दिन किसानों का आंदोलन, कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन

आंदोलन के दौरान किसानों ने अपने शर्ट उतारकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर के घर तक जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। विरोध बढ़ने पर किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में ले जाया गया।

छत्रपति संभाजीनगर में दिवाली के दिन किसानों का आंदोलन, कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन
छत्रपति संभाजीनगर में दिवाली के दिन किसानों का आंदोलन, कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन फोटोः IANS

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में सोमवार को दिवाली के दिन किसानों ने आंदोलन करते हुए जिला कलेक्टर के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेतृत्व में यह आंदोलन सरकार के उस वादे के विरोध में किया गया था जिसमें सरकार ने कहा था कि राज्य के किसी भी किसान की "काली दिवाली" नहीं होगी।

किसानों का कहना था कि सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है और हमारे मुद्दों पर ध्यान भी नहीं दे रही है। सरकार ने कहा था कि हर किसान के खाते में पैसे जाएंगे, लेकिन अब तक किसानों के बैंक खातों में एक रुपए की भी मदद नहीं पहुंची है, जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया।

Published: undefined

आंदोलन के दौरान किसानों ने अपने शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर के घर तक जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच हल्का धक्का-मुक्की का माहौल भी देखने को मिला। विरोध बढ़ने पर किसानों को हिरासत में लेकर बेगमपुरा पुलिस थाने में ले जाया गया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

Published: undefined

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी है। सरकार से मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे किसान अब दीपावली पर अपने घरों में कोई उत्सव नहीं मना पाए हैं। न तो वे अपने बच्चों के लिए नए कपड़े खरीद सकते हैं और न ही मिठाई या दीया खरीदने की स्थिति में हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार ने केवल आश्वासन दिए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सहायता नहीं पहुंची।

Published: undefined

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द राहत राशि जारी नहीं की गई, तो आंदोलन और भी बड़ा किया जाएगा। सरकार किसानों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है। इस वजह से भी किसानों को परेशानी हो रही है। सरकार ने अभी तक किसानों के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे किसानों को कोई फायदा हो। हालांकि, संघटना के नेताओं ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों के खाते में आर्थिक मदद नहीं भेजती।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined