कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को कहा कि राज्य की बीजेपी-नीत सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन वह अब अपना वादा भूल गयी है।
वह नांदेड़ जिले में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'जय हिंद' रैली को संबोधित कर रहे थे। विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सशस्त्र बलों के सम्मान में पूरे देश में ऐसी रैलियां आयोजित कर रही है।
Published: undefined
सपकाल ने कहा, ‘‘सेना सीमा पर लड़ रही है और किसान यहां लड़ रहे हैं। सरकार ने पहले किसानों के लिए ऋण माफी, लाडकी बहन योजना के तहत (महिला लाभार्थियों) को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिन पहले नांदेड़ आए, तो उन्होंने पहले किए गए वादों पर एक भी शब्द नहीं कहा।’’
उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ‘मात्र रबर स्टाम्प’ हैं।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि शाह ने मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे से लेकर जिले के प्रभारी मंत्री की नियुक्ति तक, सब कुछ तय किया।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां अपने भाषण में यह नहीं बताया कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया और क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने की घोषणा की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined