महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंडिगो की फ्लाइट एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 उड़ान भरते ही पक्षी से टकरा गई। इस टक्कर में विमान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में 272 यात्री सवार थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी की जान बच गई।
Published: undefined
पक्षी से टकराने की आशंका के बाद विमान को तुरंत नागपुर एयरपोर्ट पर वापस बुलाया गया। फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नागपुर एयरपोर्ट के सीनियर डायरेक्टर आबिद रुही ने बताया, "नागपुर-कोलकाता फ्लाइट 6E812 में बर्ड स्ट्राइक की आशंका है। जांच की जा रही है कि वास्तव में क्या हुआ। फिलहाल यात्री सुरक्षित हैं और मामले की विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।"
Published: undefined
इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को भी दी गई है। विमानन नियमों के अनुसार, बर्ड स्ट्राइक की स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत लैंडिंग कराई जाती है।
Published: undefined
देशभर के एयरपोर्ट्स पर मॉनसून और बारिश के मौसम में बर्ड स्ट्राइक की घटनाएं बढ़ जाती हैं। नागपुर, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर हर साल कई ऐसे मामले दर्ज किए जाते हैं।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: तकनीकी खराबी के कारण इंदौर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 140 यात्री सुरक्षित
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined