हालात

महाराष्ट्र: 'मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और फसलों के नुकसान की खबर बेहद दुखद', राहुल ने की ये अपील

मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश ने बहुत तबाही मचाई है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में फसलें बर्बाद हुई, पशुओं की मौत हुई, घरों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा और लोगों के व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है। फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रशासन के साथ सहयोग करने और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का आग्रह भी किया है।

मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश ने बहुत तबाही मचाई है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले में फ़सलें बर्बाद हुई, पशुओं की मौत हुई, घरों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा और लोगों के व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं।

Published: undefined

राहुल गांधी की अपील

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान की खबर बेहद दुखद है। इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।"

उन्होंने कहा, "सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और फसलों की बर्बादी का आकलन करके किसानों की पूरी मदद की जाए। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।"

Published: undefined

महाराष्ट्र में विधायकों को छह महीने का वेतन किसानों को देना चाहिए : विजय वडेट्टीवार

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बारिश के चलते किसानों को हुए नुकसान को लेकर सभी विधायकों को छह महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अपील की है। 

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बाढ़ की वजह से किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए सभी विधायकों को छह महीने का वेतन किसानों को देना चाहिए। मैं अपने छह महीने के विधायक फंड को किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करुंगा, जिससे इस संकट में किसानों की मदद की जा सके।''

 उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि जो इससे अधिक दे सकता है, वो दे, क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता हैं। बाढ़ की वजह से पूरी फसल खराब हो गई है। एक एकड़ खेत में एक बोरा फसल भी नहीं हुई है।

उन्होंने कृषि मंत्री से किसानों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि किसानों की खराब हुई फसल का जल्द सर्वे कराया जाए और उन्हें खराब फसल का पैसा दिया जाए। नहीं तो आने वाले समय में यहां से खेती खत्म हो सकती है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined