हालात

कोलकाता में TMC ने SIR के खिलाफ निकाली रैली, ममता बनर्जी ने किया नेतृत्व, बताया 'चुपचाप अदृश्य हेराफेरी'

अपने भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड स्थित बी आर आंबेडकर की प्रतिमा से 3.8 किलोमीटर लंबी विरोध रैली शुरू की। यह विरोध मार्च रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर जोरासांको ठाकुर बाड़ी पर समाप्त होगा।

कोलकाता में TMC ने SIR के खिलाफ निकाली रैली, ममता बनर्जी ने किया नेतृत्व, बताया 'चुपचाप अदृश्य हेराफेरी'
कोलकाता में TMC ने SIR के खिलाफ निकाली रैली, ममता बनर्जी ने किया नेतृत्व, बताया 'चुपचाप अदृश्य हेराफेरी' फोटोः सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सत्तारूढ़ टीएमसी ने आज मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विशाल विरोध रैली निकाली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की इस रैली का नेतृत्व किया। टीएमसी ने एसआईआर की प्रक्रिया को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा की गई "चुपचाप अदृश्य हेराफेरी" करार दिया है।

Published: undefined

अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड स्थित बी आर आंबेडकर की प्रतिमा से 3.8 किलोमीटर लंबी विरोध रैली शुरू की। यह विरोध मार्च रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर जोरासांको ठाकुर बाड़ी पर समाप्त होगा। हजारों की संख्या में तृणमूल समर्थक रैली मार्ग पर उमड़ पड़े, वे पार्टी के झंडे लहरा रहे थे, नारे लगा रहे थे और रंग-बिरंगे पोस्टर लिये हुए थे।

Published: undefined

अपनी विशेष पहचान सफेद सूती साड़ी और चप्पल पहने बनर्जी ने रैली का नेतृत्व किया और बीच-बीच में बालकनी और फुटपाथों पर खड़े लोगों का अभिवादन करने के लिए रुकीं। मुख्यमंत्री के बाद अभिषेक बनर्जी भी आए और उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री भी थे।

Published: undefined

बता दें कि आज से चुनाव आयोग ने देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की कवायद शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया है। ममता बनर्जी की पार्टी बीजेपी पर एसआईआर के जरिये पात्र लोगों के नाम हटाने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है। तमिलनाडु और केरल में भी सत्तारूढ़ डीएमके और सीपीएम ने एसआईआऱ का विरोध किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined