मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमाने वाली है। मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में 29 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इस आंदोलन में पूरे महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में मराठा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए एक मराठा कार्यकर्ता ने कहा, “पूरे महाराष्ट्र से लोग मुंबई आ रहे हैं। मनोज दादा जरांगे पाटिल हमारे हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने इस आंदोलन के लिए एक महीने से तैयारी की है और राशन, खाने-पीने का पूरा इंतजाम करके आए हैं। जब तक आरक्षण पर ठोस फैसला नहीं होता, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
Published: undefined
आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार का विरोध प्रदर्शन मुंबई में अब तक हुए सभी आंदोलनों का रिकॉर्ड तोड़ेगा और मराठा समाज की एकता का परिचय देगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं दी जाएगी।
इस आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ओमप्रकाश राजेनिंबालकर ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “सरकार मराठा आरक्षण योद्धा मनोज दादा जरांगे पाटिल से किए गए वादे को तुरंत पूरा करे।”
Published: undefined
इस बीच, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आजाद मैदान और आसपास के इलाकों में करीब 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवानों को भी मोर्चे पर लगाया जाएगा। एमएसएफ अधिकारियों की परेड और रिहर्सल बुधवार को ही पूरी कर ली गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आंदोलन पर हर स्तर से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined