हालात

कश्मीर में आतंकी संगठनों के निशाने पर मीडिया, धमकी मिलने के बाद 5 स्थानीय पत्रकारों ने दिया इस्तीफा

आतंकवादियों ने हाल ही में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों की सूची जारी की जिन पर सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम करने का आरोप लगाया गया था। सूची में नामों में स्थानीय समाचार पत्रों के दो संपादक शामिल हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कश्मीर में एक स्थानीय समाचार पत्र के लिए काम करने वाले पांच पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर आतंकी धमकी मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया है। आतंकवादियों ने हाल ही में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों की सूची जारी की जिन पर सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम करने का आरोप लगाया गया था। सूची में नामों में स्थानीय समाचार पत्रों के दो संपादक शामिल हैं।

Published: undefined

मंगलवार को इस्तीफा देने वाले पांच पत्रकारों में से तीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना इस्तीफा प्रकाशित किया।

पुलिस के मुताबिक, इन धमकियों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का हाथ है। पुलिस ने कहा, धमकियों की सामग्री आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के इरादे को दर्शाती है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से भ्रष्ट कहकर और सीधे धमकी देकर लोगों, विशेष रूप से मीडियाकर्मियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।

Published: undefined

पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और लगभग एक दर्जन संदिग्धों को उठाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा ही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined