हालात

केंद्र ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, लॉकडाउन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, कंटेनमेंट जोन में बढ़ेगी सख्ती

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकारों को कर्फ्यू लगाने की अनुमति दी गई है, लेकिन लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को केंद्र की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

देश भर में कोरोना वायरस के 92,23 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जाने के बीच केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन में कंटेनमेंट जोन पर फोकस रखा गया है। केंद्र ने राज्य सरकारों से कोरोना को लेकर अपने राज्य में सख्ती और सावधानी बरतने को कहा है। नई गाइडलाइन में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने हालात के हिसाब से क्या क्या पाबंदियां की जाए उसे लागू कर सकती है। केंद्र की यह गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होगी।

Published: undefined

केंद्र ने कहा है कि राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू भी लगा सकते हैं। हालांकि लॉकडाउन को लेकर केंद्र ने स्पष्ट किया है कि कोई भी राज्य लॉकडाउन नहीं लगा सकती है। यानी अगर किसी भी सरकार को अपने राज्य में कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन लगाना है तो उसे केंद्र की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

Published: undefined

सर्विलांस और कंटेनमेंट के लिए क्या है गाइडलाइन?

  • नई गाइडलाइन में कहा गया है कि राज्यों को कंटेनमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा। इसके अलावा सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करना होगा।

  • राज्य को ये छूट दी गई है कि वो हालात के मुताबिक खुद से पाबंदियां लगा सकते हैं।

  • राज्य सरकार को सभी जिलों में बनने वाले कंटेनमेंट जोन की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

  • सिर्फ जरूरी चीजों और मेडिकल जरूरतों के लिए छूट मिलेगी।

  • सर्विलांस टीम घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वालों की पहचान करेगी।

  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बनाना जरूरी होगा।

  • ILI और SARI केसेस को सर्विलांस किया जाए और मोबाइल यूनिट उनके संपर्क में रहें।

  • डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस की जिम्मेदारी है कि वो पाबंदियां लागू करने और नियमों का पालन कराए

Published: undefined

ऑफिस के लिए गाइडलाइन

  • राज्य और यूनियन टेरिटरी को ऑफिसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है।

  • जिन शहरों में वीकली 10% पॉजिटिविटी रेट है, वहां ऑफिस टाइमिंग में बदलाव और दूसरे जरूरी कदम उठाएं।

  • सोशल डिस्टेंस के लिहाज से ऑफिस में एक समय में ज्यादा स्टाफ न हो।

Published: undefined

देश में 92 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

आपको बता दें, देश में वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 92 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,376 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 481 रही। देश में अब तक कुल 92,22,217 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 86 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 37,816 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से इलाज के बाद घर लौटे हैं। इस तरह संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 86,42,771 हो गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined