
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला हुआ है। ईडी की टीम राशन घोटाले के केस में संदेशखली गांव में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान भीड़ ने अचानक ईडी की टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने ईडी की टीम के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया। जिन गाड़ियों में सवार होकर टीम छापेमारी के लिए आई थी, भीड़ ने उसमें तोड़फोड़ की।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि जो टीम छापेमारी करने पहुंची थी, उसमें ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे। भीड़ ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। फिलहाल राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined