हालात

झूठ बोलकर और लोगों की भावनाएं को भड़काकर प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को कमजोर कर रहे हैं मोदी: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के झूठ को अच्छी तरह से समझते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता बुद्धिमान और राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी ने झूठ बोलकर और लोगों की भावनाएं को भड़काकर प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को कमजोर किया है।

सिद्धरमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने में काफी अच्छे हैं। वह अप्रासंगिक बातें कहकर, लोगों की भावनाओं को भड़काकर, उनका ध्रुवीकरण करके लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा कमजोर हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमने आरक्षण और ‘मंगलसूत्र’ मुद्दे पर उनके भाषणों को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें नोटिस दिया गया है। हम कार्रवाई चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के झूठ को अच्छी तरह से समझते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता बुद्धिमान और राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined