
राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को दस्तक दे दी और राज्य के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अगले दो दिन में मॉनसून के राज्य के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 18 जून को सामान्य से सात दिन पहले राज्य के कुछ भागों में पहुच गया है और वर्तमान में मॉनसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है। इसके अनुसार, आगामी दो से तीन दिन में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
Published: undefined
आईएमडी अनुसार, ‘‘गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज राजस्थान के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है। बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दाब बन गया है और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिन में धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है।’’
मॉनसून की दस्तक के साथ राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है।
आईएमडी के अनुसार, ‘‘राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।’’
Published: undefined
इसके अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।
बीते चौबीस घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इस अवधि में भरतपुर के कामां में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर बारिश हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined