हालात

भारत में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर! 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 26 लोगों की हुई मौत

कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,30,713 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 14,629 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई, जिससे नतीजतन, रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

भारत में सोमवार को कोविड-19 के 16,678 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 18,257 मामलों की तुलना में कम हैं। साथ ही 24 घंटों के दौरान कोविड से 26 लोगों की मौत हुई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या 5,25,454 हो गई।

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दी गई है।

इस बीच, कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,30,713 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 14,629 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई, जिससे नतीजतन, रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत है। इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.99 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.18 फीसदी है।

इसके अलावा, देशभर में कुल 2,78,266 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.68 करोड़ से अधिक हो गई। कोविड-19 टीकाकरण की दर 198.88 करोड़ से अधिक है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined