हालात

देश में 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 491 मरीजों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए और इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गई।

देश में शनिवार को 55 लाख 91 हजार 657 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Published: 08 Aug 2021, 1:02 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 910 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 हो गई है। सक्रिय मामले 5331 घटकर चार लाख छह हजार 822 रह गये हैं। इसी अवधि में 491 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 27 हजार 862 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

Published: 08 Aug 2021, 1:02 PM IST

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3423 घटकर 74482 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 9356 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6139493 हो गई है, जबकि 128 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133845 हो गया है।

Published: 08 Aug 2021, 1:02 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Aug 2021, 1:02 PM IST