हालात

दिल्ली में रद्द हुआ मुनव्वर फारुकी का शो, बीते दिनों VHP ने दी थी विरोध प्रदर्शन की धमकी, पुलिस ने दी ये वजह

ऐसी संभावना थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जो 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला था। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को उनका शो रद्द करने के लिए पत्र लिखा था।

Published: undefined

ऐसी संभावना थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है।

Published: undefined

संयुक्त सीपी लाइसेंसिंग डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया, "हम ऐसे किसी भी शो को अनुमति नहीं दे सकते, जो हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता हो, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ता हो। हमारी स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट भेजी जिसके बाद हमने उनका अनुरोध रद्द कर दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined