हालात

महाराष्ट्र में नगर निकायों और पंचायत चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए ईवीएम का यूज किया जाएगा, लेकिन मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) का उपयोग नहीं होगा। राज्य चुनाव आयोग की यह घोषणा वोट चोरी और जाली वोटों को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है।

महाराष्ट्र में नगर निकायों और पंचायत चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में नगर निकायों और पंचायत चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य की नगर परिषद और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग ने राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान और चुनावी नतीजे की तारीख का ऐलान किया है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र के इन स्थानीय निकायों में 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष हैं। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 2 दिसंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Published: undefined

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी। इस बीच नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को की जाएगी। अपील सहित नामांकन वापस लेने की तारीख 25 नवंबर और बिना अपील वाले नामांकन वापस लेने की तिथि 20 नवंबर होगी। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में लगभग 1.03 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

Published: undefined

वाघमारे के अनुसार, राज्य की कुल 246 नगर परिषदों में से 10 नवगठित हैं, जबकि अन्य सभी 236 नगर परिषदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य की कुल 147 में से 42 नगर पंचायतों का चुनाव हो रहा है। इन 42 नगर पंचायतों में से 15 नवगठित हैं। बाकी सभी 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वहीं, 105 नगर परिषदों का कार्यकाल अभी शेष है।

Published: undefined

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए ईवीएम का यूज किया जाएगा, लेकिन मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) का उपयोग नहीं होगा। राज्य चुनाव आयोग की यह घोषणा वोट चोरी और जाली वोटों को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है। आयोग के अनुसार, रिजर्व वार्डों से खड़े उम्मीदवारों को अपना जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा। आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन पत्र और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक वेबसाइट डेवलप की है। उम्मीदवार वेबसाइट पर पूरा नामांकन पत्र और शपथ पत्र दाखिल करने के बाद उसके प्रिंटआउट लेंगे और उस पर अपने हस्ताक्षर करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined