बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए उनसे राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरपुर की उस नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों के लिए न्याय और पर्याप्त मुआवजे की भी मांग की, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ और उस पर बेरहमी से हमला किया गया था।
Published: undefined
लड़की के साथ 26 मई को कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और उसे गंभीर हालत में पटना के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
कांग्रेस नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, ‘‘रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार पीड़िता की मौत एक हृदय विदारक घटना है तथा यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले हमारे राज्य का अपमान है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण पीड़िता की मौत हो गई। लड़की की मौत के लिए राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और पीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। हमने राज्यपाल से राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।’’
राठौड़ ने कहा कि इस घटना ने सरकार की ‘‘असंवेदनशीलता’’ को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पीड़ित परिवार को न्याय और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।
Published: undefined
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। कुछ कार्यकर्ताओं ने पांडेय के आवास के बाहर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तुरंत वहां से हटा दिया।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में त्वरित सुनवाई और सरकारी अस्पतालों - श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पासवान ने तीन जून को लिखे अपने पत्र में दोनों अस्पतालों के अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच की भी मांग की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined