हालात

नागपुर: एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट, भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत

नागपुर के उमरेड MIDC में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई थी। इसमें 6 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के नागपुर की एक एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट शाम करीब 7 बजे हुआ। धमाके के बाद धुंआ करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

Published: undefined

दरअसल नागपुर के उमरेड MIDC में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई थी। इसमें 6 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है। 5 लोगों की मौत की जानकारी नागपुर के ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई थी।

Published: undefined

इसके साथ ही एसपी हर्ष पोद्दार ने भी बताया कि ये विस्फोट फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुआ था। इसके बाद आग भड़क गई, जिस पर काबू पाने के लिए तुंरत दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि धुंआ बहुत दूर से नजर आ रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined