महाराष्ट्र कांग्रेस ने नागपुर में हुई हिंसक घटना के बाद दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए एक समिति का गठन किया है जो प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी, स्थानीय लोगों से चर्चा करेगी और शांति स्थापित करने का प्रयास करेगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के निर्देश पर गठित समिति में माणिकराव ठाकरे, पूर्व सांसद हुसैन दलवई, पूर्व मंत्री नितिन राउत, यशोमति ठाकुर और साजिद पठान को शामिल किया गया है। समिति दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी और शांति कायम करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
Published: undefined
हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि नागपुर में हुई पथराव और आगजनी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली है। पार्टी ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार और पार्टी शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। कांग्रेस की समिति दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण करेगी और शांति बहाल करने का प्रयास करेगी।
Published: undefined
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि इस मामले में जांच जारी है और फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि नागपुर में 1992 के बाद से कभी दंगे नहीं हुए और यह हालिया घटनाएं जानबूझकर भड़काई गईं। जिन लोगों का इस हिंसा में हाथ है, उन्हें "कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे"।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि नागपुर में सोमवार शाम हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद बड़ी संख्या में नामजद और अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी। हिंसा की शुरुआत तब हुई जब दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू हो गई। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined