हालात

बिहार में नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया, मोबाइल टावर किया क्षतिग्रस्त, 25 से 30 की थी संख्या

लिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार की रात एक मोबाइल टावर और पंचायत भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।

Published: undefined

एक अधिकारी ने बताया की इस घटना में पंचायत भवन के आगे का पोर्टिको पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मोबाइल टावर के जेनरेटर सेक्शन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

गौरतलब है कि नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय बंद की घोषणा की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined