हालात

नीतीश ही होंगे बिहार के अगले सीएम! सम्राट और विजय सिन्हा फिर बनेंगे डिप्टी CM, दोनों पार्टी ने चुना अपना नेता

एक ओर जहां जेडीयू विधायकों ने बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता चुना, वहीं बीजेपी विधायकों ने भी सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना।

फोटो: JDU
फोटो: JDU 

बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है। आज नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मोहर लग जाएगी। दोपहर 3.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश के एक बार फिर सीएम बनने के नाम पर मुहर लग जाएगी। इससे पहले जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों के विधायकों की बैठक हुई।

Published: undefined

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होना निर्धारित है। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की जा रही है। इस समारोह में आम से खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है।

Published: undefined

वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की भी बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुन लिया गया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे। बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की।

उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया। इसके अलावा, उप नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम का भी प्रस्ताव आया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

इससे साफ है कि बीडेपी की ओर से फिर से इन दोनों नेताओं को दोहराया गया है। यानी बिहार में नीतीश सीएम होंगे और सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री हंगे।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा। पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined