हालात

धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ पर नीतीश कुमार का जवाब- यह संभव ही नहीं, हर धर्म का बराबर सम्मान

पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में प्रतिदिन चल रही हनुमंत कथा के दौरान मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है।

धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह संभव ही नहीं
धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह संभव ही नहीं फोटोः सोशल मीडिया

इन दिनों बिहार में डेरा डाले हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का राग छेड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कोई कैसे यह सब बोलता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश का नाम बदल दीजिएगा।

Published: undefined

दरअसल पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में प्रतिदिन चल रही हनुमंत कथा के दौरान मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी करीब 12 से 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकलें और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा।

Published: undefined

धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वयं आपकी रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि मैं तो प्राण दांव पर लगाकर तुम्हे जगाने आया हूं। उन्होंने कहा कि जब तक तुमलोग जग नहीं जाओगे, तब तक जगाते ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए। अगली बार वह जब भी बिहार कथा करने आएं तो बिहार राममय नजर आए।

Published: undefined

इस पर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह कभी संभव है। कोई ऐसा कर सकता है क्या। हम लोगों को आश्चर्य लगता है, कैसे कोई ऐसा बोल देता है। किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। सबको अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है। किसी को धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। जितने भी धर्म के मानने वाले लोग हैं उनकी इज्जत है। कोई रुकावट नहीं है। नीतीश ने साफ कहा कि देश के संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • मूसलाधार बारिश बनी उत्तराखंड के लिए आफत! ऋषिकेश-हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलर्ट जारी, खाली कराया गया गंगा घाट

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी