
असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बुधवार को दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के मौत मामले की जांच पर सवाल उठाया और दावा किया कि 40 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उनके निधन का वास्तविक कारण कोई नहीं जानता। राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि लोग मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से तंग आ गए हैं।
Published: undefined
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने पूछा, ‘‘40 दिन से अधिक समय हो गया है, फिर भी हम अभी तक नहीं जानते कि जुबिन गर्ग के साथ वास्तव में क्या हुआ। सरकार को ध्यान भटकाने के बजाय न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। एसआईटी अब तक क्या कर रही है कि हमें गर्ग की मौत के बारे में अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को निर्दोष लोगों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों या विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए एसआईटी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि गर्ग से जुड़ी घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग मुख्यमंत्री के रवैये, बढ़ते भ्रष्टाचार तथा उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर जमा की गई अवैध संपत्ति से पूरी तरह तंग आ चुके हैं।’’
Published: undefined
गोगोई ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इसीलिए कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी छोड़ रहे हैं, जो अब केवल कुछ लोगों की सेवा करने वाली एक लिमिटेड कंपनी में बदल गई है।’’ असम के प्रसिद्ध गायक गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में कथित तौर पर तैरते समय मृत्यु हो गई थी। मामले की जांच के लिए असम सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined