हालात

पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया, ठंड की रात में वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी आज सुबह छात्र संसद में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे थे। वहां से देर शाम अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के लिए मार्च शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने जेपी गोलंबर पर उन्हें रोक दिया, जिसके बाद छात्र वहीं प्रदर्शन करने लगे।

पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया, ठंड की रात में वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल
पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया, ठंड की रात में वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल फोटोः सोशल मीडिया

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए देर शाम पटना पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। साथ ही पुलिस ने ठंड की रात में छात्रों पर पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया। पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र जख्मी बताए जा रहे हैं।

Published: undefined

पटना सिटी की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा, "हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी...हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं...उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं।"

Published: undefined

बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी रविवार सुबह छात्र संसद में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे थे। वहां से देर शाम अभ्यर्थियों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने जेपी गोलंबर पर उन्हें रोक दिया। इसके बाद अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।

इसके बाद जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से क्षेत्र को खाली करने को कहा। लेकिन, जब छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग का रास्ता अपनाया। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल गांधी मैदान इलाके में पुलिस की भारी तैनाती है। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने छात्र संसद को बताया कि सरकार ने बातचीत के लिए कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “छात्रों की पांच सदस्यों की समिति मुख्य सचिव से मिलकर अपनी मांगें रखेगी। अगर बातचीत सफल होती है और छात्र संतुष्ट होते हैं, तो आंदोलन के आगे के कदम पर विचार किया जाएगा। अगर छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं, तो कल (सोमवार) को हम सभी मिलकर आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे।"

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी इस वार्ता को लेकर तैयार नहीं हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की जिद पर उनके आवास की तरफ मार्च करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक रुकने वाला नहीं है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती। इस क्रम में करीब तीन घंटे तक गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में यातायात ठप रहा।

Published: undefined

गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा के हालिया आयोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले भी पटना पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया था।बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान पटना के बापू सेंटर पर भारी अनियमितता की बात सामने आई थी। छात्रों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined