हालात

पेगासस प्रोजेक्ट: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- हम जानते हैं कि वो क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस सॉफ्टवेयर मामले को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमें पता है ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है।

फोटो:: Getty Images
फोटो:: Getty Images Hindustan Times

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिये जासूसी और विपक्षी नेताओं, मीडियाकर्मियों और अन्य बड़ी हस्तियों के फोन की जासूसी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि हम जानते हैं कि वो क्या पढ़ रहे हैं। आपके फोन पर सब कुछ।

Published: undefined

बता दें कि द वायर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश के कम से कम 40 पत्रकारों के फोन नंबर उस लीक्ड सूची में पाए गए हैं और फोरेंसिक जांच से जिनकी पुष्टि हुई है कि या तो इन नंबरों की जासूसी हुई या इन्हें टारगेट किया गया। इसके लिए इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया।

द वायर ने कहा है कि जिन पत्रकारों के नंबर इस सूची में पाए गए हैं उनमें हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, नेटवर्क 18 और द हिंदू के पत्रकार शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पेगासस प्रोजेक्ट: यह है लिस्ट उन पत्रकारों और एक्टिविस्ट की, जिनके फोन की हुई जासूसी

केंद्रीय मंत्रियों, पत्रकारों और सुप्रीम कोर्ट के जज के फोन की हो रही थी जासूसी, 'पेगासस प्रोजेक्ट' में खुलासा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined