हालात

नीतीश सरकार में जहरीली शराब का कहर: मुजफ्फरपुर में 6 से ज्यादा लोगों की मौत मामले में 2 केस दर्ज, 33 नामजद

मुजफ्फरपुर के रूपौली में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि सिउड़ी में हुई मौतों के लिए अलग दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को सरैया थाना के निलंबित थाना प्रभारी कमालुद्दीन के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि रूपौली में हुई मौतों को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि सिउड़ी में हुई मौतों के लिए अलग दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published: undefined

इस बीच, इन इलाकों में पुलिस द्वारा शराब कारोबार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों का कहना है कि अभी भी कई पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के विजय होने के बाद शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद लोगों की तबियत खराब होने लगी थी। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतलें और कुछ होम्योपैथिक दवाएं भी बरामद की थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन प्रतिदिन किसी न किसी जिले से शराब बरामदगी की खबर आती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी