हालात

बढ़ते क्राइम पर प्रियंका का सीएम योगी पर हमला, कहा- मासूमों पर दरिंदगी जारी, लेकिन सत्ता की राग दरबारी आंखें बंद 

यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में मासूमों पर दरिंदगी हो रही है और लोगों को जिंदा जला दिया जा रहा है, लेकिन सत्ता की राग दरबारी आंखें कुछ नहीं देख रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में मासूमों पर दरिंदगी की जा रही है। औरतों को खौफ के माहौल में ढकेला जा रहा है। आदमी को जिंदा जला दिया जा रहा है। मगर सत्ता की राग दरबारी आंखें कुछ नहीं देख रही हैं। यूपी सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेना शुरू करेगी?”

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में महिलाओं और बच्चियों के साथ हुई वारदातों का जिक्र किया है। प्रियंका गांधी ने आगरा में 14 जून को हुई बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या, अलीगढ़ में महिला को जिंदा जलाने की वारदात और अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं के लिए यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया।

Published: undefined

उन्होंने अपने ट्वीट में बंदायू का भी जिक्र किया है। जहां 15 दिन थाने के चक्कर काटने पर भी गैंगेरेप पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। जिससे परेशान पीड़िता ने फांसी लगा ली और सुसाइड नोट लिखकर न्याय मांगा।

Published: undefined

लेकिन सबसे ज्यादा देश को झकझोरने वाला मामला यूपी में अलीगढ़ से है। जहां टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी। दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला। मासू बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई थी। इसको लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

Published: undefined

इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक पत्रकार को योगी पर टिप्पणी के लिए जेल भेजे जाने का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, “जनता के मुद्दों पर काम करने की बजाय, उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों, किसानों, प्रतिनिधियों पर डर का डंडा चला रही है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ