हालात

राहुल गांधी ने संत कबीर को उनकी जयंती पर किया याद, दोहा ट्वीट कर कहा- 'सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप...'

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाके हिरदै सांच है, ताकै हृदय आप॥” समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

कबीर दास की जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाके हिरदै सांच है, ताकै हृदय आप॥” समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि संत कबीरदास जी के संदेश आज भी सच्चाई, प्रेम और समानता का परचम मजबूती से लहरा रहे हैं कुछ समय पहले काशी में कबीर चौरा मठ में रहते हुए उस महामानव के बारे में उन्हीं की कही बात महसूस हुई "साधो, सो सतगुरु मोंहि भावै। सत्त प्रेम का भर भर प्याला, आप पिवै मोंहि प्यावै।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined