हालात

राहुल बोले- राफेल की वजह से सीबीआई चीफ को हटाने की जल्दबाजी में हैं पीएम, नहीं सुना जा रहा आलोक वर्मा का पक्ष

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के बारे में फैसला लेने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सेलेक्ट कमेटी की बुधवार को बैठक हुई थी। बैठक में सीबीआई निदेशक को नहीं बुलाया गया था। 31 जनवरी को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा, “पीएम मोदी सीबीआई निदेशक को हटाने की इतनी जल्दबाजी में क्यों है? सीबीआई निदेशक को सेलेक्ट कमेटी के सामने पक्ष रखने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है? उत्तर- राफेल”

Published: undefined

इस मामले में लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है। उन्होंने कहा, “आज सेलेक्ट कमेटी की बैठक होगी। बुधवार को सीवीसी रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी।”

गौरतलब है कि सेलेक्ट कमेटी की बुधवार को भी बैठक हुई थी।मल्लिकार्जुन खड़गे सेलेक्ट कमेटी के सदस्य हैं।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आलोक वर्मा को उनके पद पर बहाल कर दिया था। वर्मा को मोदी सरकार ने दो महीने से पहले जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। कोर्ट ने इस मामले में फैसला देते हुए कहा था कि आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का अधिकार सरकार के पास नहीं है, बल्कि सेलेक्ट कमेटी के पास है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के बारे में फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सेलेक्ट कमेटी की बुधवार को बैठक हुई थी। लेकिन इस बैठक में सीबीआई निदेशक को नहीं बुलाया गया था। 31 जनवरी को सीबीआई निदेशक के तौर पर आलोक वर्मा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार आलोक वर्मा को लेकर फैसला ले चुकी है। शायद उनके कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

नियमों के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सेलेक्ट कमेटी में चीफ जस्टिस या सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ए के सिकरी को इस बैठक में शामिल होने के लिए नामित किया था। वहीं विपक्ष के नेता के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक में शामिल हुए थे।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि आलोक वर्मा राफेल डील मामले में जांच के आदेश देने वाले थे और इसीलिए उन्हें मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया था। अपने इस ट्वीट में भी कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि सलेक्ट कमेटी में आलोक वर्मा का पक्ष इस लिए नहीं सुना जा रहा है, क्योंकि वह राफेल डील के मामले में जांच के पक्ष में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार