हालात

देश फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा, तब अंग्रेज कंपनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं- राहुल गांधी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब 38 दिनों से जारी है। कड़ाके की सर्दी के बीच किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर लीगल गारंटी दे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मजदूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।”

Published: undefined

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब 38 दिनों से जारी है। कड़ाके की सर्दी के बीच किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर लीगल गारंटी दे, लेकिन सरकार तैयार नहीं है। ना ही वह कृषि कानूनों को वापस ले रही है ना ही एमएसपी पर किसानों को लीगल गारंटी दे रही है। किसानों और सरकार के बीच कई दौरकी वार्ता फेल हो चुकी है।

Published: undefined

किसानों और सरकार के बीच अब कल यानी 4 जनवरी को एक बार फिर वार्ता होगी। पिछली बैठक में सरकार ने किसानों से कहा था कि अगर कृषि कानूनों को रद्द किया जाता है तो इनका क्या विकल्प होगा वह बताएं। उधर, किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। कल होने वाले वार्ता काफी अहम है। इस बीच किसानों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। वहीं, कृषि कानूनों को रद्द करने पर इनका क्या विकल्प होगा इस मुद्दे पर कल होने वाली बैठक में बात होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप

  • ,
  • टीम इंडिया के लिए लारा की सलाह- T-20 विश्व कप में भारतीय दिग्गजों के लिए द्रविड़ के पास स्पष्ट योजनाएं होनी चाहिए