
लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे, जहां वह रोड शो करेंगे। बता दें कि दोषसिद्धि पर राहुल गांधी की अपील पर सूरत की अदालत में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। वह जमानत पर है, जिसे गुजरात के सत्र न्यायालय ने बढ़ा दिया था। अदालत इस मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
Published: undefined
वायनाड के कलपेट्टा में होने वाले स्वागत समारोह में एक विशाल जनसभा के साथ-साथ रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें राहुल गांधी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और यहां की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में एसआईसीसी सदस्य और केपीसीसी नेता भी शामिल होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined