मुंबई में सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई। एक दिन पहले मुंबई में भारी बारिश हुई थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुछ उपनगरों में लगभग 100 मिलीमीटर बारिश हुई।
उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ समय की देरी से चल रही हैं, हालांकि ट्रेन सेवा सामान्य है और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम के बसों के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मुंबई के अधिकतर हिस्सों में सुबह हल्की या मध्यम बारिश हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह मुंबई में भारी बारिश हुई थी जिसकी तुलना में वर्षा की तीव्रता काफी कम थी।
Published: undefined
सोमवार सुबह आठ बजे जारी मौसम पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उपनगरों में ‘‘भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने’’ का अनुमान जताया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ‘‘बहुत भारी बारिश’’ का भी पूर्वानुमान जताया है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में मुंबई में 74.85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 77.89 मिलीमीटर और 99.44 मिलीमीटर बारिश हुई।
Published: undefined
अधिकारी के अनुसार, अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर समुद्र में 3.01 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी और रात नौ बजकर 36 मिनट पर 1.58 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी।
मुंबई में रविवार को भारी बारिश हुई और शहर के कई हिस्सों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined