
राजस्थान कांग्रेस ने अरावली पर्वत और मनरेगा के मुद्दे पर 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नीत केंद्र की मोदी सरकार षड्यंत्र रचकर अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर रही है और इसे खनन माफियाओं के हवाले करने का प्रयास कर रही है।
Published: undefined
कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बदलाव कर गरीबों से रोजगार का अधिकार छीनने का काम किया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने कहा “कांग्रेस ने घोषणा की है कि इन दोनों मुद्दों के विरोध में प्रदेश भर में जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान और विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।”
Published: undefined
पार्टी के प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान 27 दिसंबर से शुरू होगा।उन्होंने बताया कि इसके तहत 27 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता 'मनरेगा' को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां पैदल मार्च निकालेंगी और केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं 30 और 31 दिसंबर को मंडल और नगर कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी।
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान के पर्यावरण और संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही है मोदी सरकारः अशोक गहलोत
Published: undefined
एक दिन पहले बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अरावली पर्वत मामले पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को बेचने का जो षड्यंत्र रचा है और उच्चतम न्यायालय में जिस तरीके से इन्होंने अरावली को खत्म करने की पैरवी की है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी। डोटासरा ने कहा कि हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अरावली के खिलाफ इस साजिश का पुरजोर विरोध करेगी।
इसे भी पढ़ेंः केंद्र और राज्य सरकार ने अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा, कांग्रेस करेगी आंदोलन: डोटासरा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined